बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 सितंबर। नया बस स्टैंड में संचालित मोबाइल दुकान में मोबाइल खरीदकर ग्राहक फर्जी ऑनलाइन पेमेंट का मैसेज दिखाकर फरार हो गया। पुलिस ने दुकानदार राजेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट पर अज्ञात शख्स के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार नया बस स्टैंड के कॉम्प्लेक्स में 14 सितंबर को मोटर साइकिल से आए दो युवकों में से एक ने दुकान में आकर करीब 72 हजार रुपए कीमती मोबाइल का सौदा किया। मोबाइल पसंद आने के बाद आरोपी युवक ने फोन पे के माध्यम से पेमेंट करने की बात कहते हुए स्टाफ लीलाराम पाल को रकम कटने का एक मैसेज दिखाया। मैसेज दिखाने के बाद कर्मचारी लीलाराम पाल ने अपने मालिक से रकम आने की जानकारी के लिए फोन लगाया। इस पर राजेन्द्र मिश्रा ने रकम नहीं आने की जानकारी दी। इस बीच मोबाइल खरीदने वाला युवक सामने रखे मोबाइल को उठाकर अपने साथी के संग बाइक से फरार हो गया। तब तक दुकान संचालक भी दुकान पहुंच चुका था।
फरार युवक की तलाश की गई। उसके नहीं मिलने पर थाना पहुंचकर मोबाइल संबंधित जानकारी के साथ ठगी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ 318 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है।
दुकानदारों को सावधान
रहने की जरूरत
दुकान में ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद फर्जी स्क्रीन शॉट या गलत मैसेज दिखाने वाले से सावधान रहने की जरूरत है। जानकार रिंकू पांडे ने बताया कि जब तक मोबाइल पर मैसेज न आ जाए। ग्राहक को समान देने से बचें।


