बेमेतरा
हिंदी में पढऩे, लिखने और बोलने का लेना चाहिए संकल्प -स्मिता
16-Sep-2025 3:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 सितंबर। प्राथमिक शाला फरी में हिंदी दिवस मनाया गया। शिक्षिका स्मिता साहू ने कहा कि आज रोजगार की दुनिया में अंग्रेजी का वर्चस्व है। आज हमें सबसे हिंदी में बोलने, पढऩे और लिखने का संकल्प लेना चाहिए।
हमें अपनी राष्ट्रभाषा पर गर्व होना चाहिए। बच्चों पर अंग्रेजी लादने की बजाय उन्हें हिंदी भी सिखानी चाहिए। कोई भी भाषा तभी बची रहती है जब शब्द बचते हैं, गढ़े जाते हैं, साहित्य रचा जाता है और ज्ञान का निर्माण होता है।
देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं बल्कि भावों की अभिव्यक्ति है।
बच्चों ने हिंदी में गीत और कविता की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रधान पाठक बजरंग शर्मा, शिक्षिका स्मिता साहू, रखमणि साहू, सुनीता वर्मा और सभी कक्षा के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


