बेमेतरा
दुकानों में डस्टबिन रखने की अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 सितंबर। स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें के नारे के साथ रविवार को संस्था सहयोग ने नगर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। व्यापारियों से मिलकर अपील भी की गई। संस्था के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चौबे ने बताया कि नगर के सदर मार्ग और शीतला मंदिर मार्ग के व्यापारियों से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर जनजागरण अभियान प्रारभ कर और व्यापारियों से आग्रह किया कि कचरा डस्टबिन में डालें।
अभियान के प्रभारी डॉ. लालाराम साहू ने व्यापारियों से आग्रह किया कि दुकानों का कचरा सडक़ों व नालियों मे ना डालें और ग्राहकों को भी डस्टबिन का उपयोग करने की सलाह दें। मीडिया प्रभारी संतोष चांडक ने बताया कि संस्था आगामी महीनों में प्रत्येक रविवार को जनजागरण अभियान चलाएगा और लोगों से शहर को स्वच्छ, सुन्दर और हराभरा बनाने मे अपना योगदान देने की अपील करेंगे।
सहयोग के इस अभियान मे डॉ. सुभाष चौबे, डॉ. लालाराम साहू, गिरीश मिश्रा, रमन काबरा, संतोष चौहान, राजकुमार साहू, राजेश शर्मा, राज सिन्हा, मुन्ना माखीजा, संतोष चांडक, कमलेश साहू, संजय भूतडा, हसन कदारी, जीवन शर्मा व रामा मोटवानी आदि उपस्थित थे।


