बेमेतरा

जिपं.अध्यक्ष ने धर्मगुरु बालदास साहेब से की भेंट, लिया आशीर्वाद
12-Sep-2025 2:51 PM
जिपं.अध्यक्ष ने धर्मगुरु बालदास साहेब   से की भेंट, लिया आशीर्वाद

समाज व सेवा कार्यों से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 12 सितंबर। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने विश्रामगृह में सतनामी समाज के धर्मगुरु परम पूज्य बालदास साहेब से सौहार्दपूर्ण भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर समाज एवं सेवा कार्यों से जुड़े विविध विषयों पर गहन चर्चा हुई।

भेंट के दौरान परम पूज्य बालदास साहेब ने कहा कि सतनामी समाज का मूल दर्शन सामाजिक समरसता, सेवा, समानता और भाईचारे पर आधारित है। उन्होंने शिक्षा के प्रसार, युवाओं के नैतिक उत्थान तथा समाज में एकता की भावना को मजबूत करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।  गुरु बालकदास जी ने कहा-परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास के संदेश मनखे मनखे एक समान और मानव सेवा परमसेवा का संदेश दिये है,और उसके बताये मार्ग में आप चलकर जो माँ गोदावरी आंनद वन के माध्यम से जो बुजुर्गों की सेवा कर रहे है उसके लिए तिवारी परिवार की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है, और गुरुदेव ने कहाँ मेरा आशीर्वाद और स्नेह और सहयोग हमेशा आपके साथ है।आप हमेशा ही समाज के लिये नेक कार्य करते रहे,और जल्द ही माँ गोदावरी आंनदवन आने की ईच्छा ज़ाहिर की,और उन्होंने उपस्थित जनों से समाजहित एवं राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने कहा कि सतनामी समाज का गौरवपूर्ण इतिहास बलिदान, सामाजिक न्याय और सेवा की प्रेरणा देता है। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि समाज की उन्नति, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और जनकल्याण से संबंधित सभी कार्यों में जिला पंचायत प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षा और समाजसेवा को जीवन का आधार बनाकर जिले और प्रदेश के विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। सभी ने परम पूज्य धर्मगुरु बालदास साहेब से आशीर्वाद प्राप्त कर समाजहित एवं जनसेवा की दिशा में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया। ॉ

इस अवसर पर पीयुष शर्मा, गोलु कौशलें, मनोज सिन्हा, राजेश मार्कण्डेय ,मनोज बंजारे, सहित हरीश चंद्र धृतिलहरे सहता समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट