बेमेतरा

प्राथमिक शाला भेंडरवानी में फास्ट रीडिंग चैलेंज
10-Sep-2025 4:35 PM
प्राथमिक शाला भेंडरवानी में फास्ट रीडिंग चैलेंज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 सितंबर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय भेंडरवानी में फास्ट रीडिंग हिन्दी क्लब के बैनर तले फास्ट रीडिंग चैलेंज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधान पाठक अर्जुन वर्मा तथा सहायक शिक्षक सनत कुमार साहू ने किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से पांचवी तक के सभी बच्चों ने हिस्सा लिया।

कक्षा पहली के बच्चों को वर्णमाला वाचन, कक्षा दूसरी के बच्चों को शब्द वाचन, कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों को अनुच्छेद वाचन, कक्षा चौथी व कक्षा पाँचवी के विद्यार्थियों को कहानी वाचन कराया गया। निर्णायक मंडल ने परिणाम घोषित किया जिसमें विजयी छात्राओं में कक्षा पहली से खुशबू, कक्षा दूसरी से वर्षा, कक्षा तीसरी से स्वाती, कक्षा चौथी से गीता, कक्षा पांचवी से चुलेश्वरी है। सभी विजेता विद्यार्थियों को प्रधान पाठक अर्जुन वर्मा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर समानित किया। सहायक शिक्षक सनत कुमार साहू ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक बच्चा न केवल पढऩा सीखे बल्कि तेज़ और स्पष्ट पढऩे की कला में भी निपुण हो।


अन्य पोस्ट