बेमेतरा

आर्द्रभूमि सीमांकन जारी, 30 फीसदी काम पूरा
08-Sep-2025 6:52 PM
 आर्द्रभूमि सीमांकन जारी, 30 फीसदी काम पूरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 8 सितंबर। जिला स्तरीय आर्द्रभूमि सीमा निर्धारण (सीमांकन) कार्य लगातार प्रगति पर है। हाल ही में कलक्टर रणबीर शर्मा की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें आर्द्रभूमि सीमांकन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर विस्तृत जानकारी दी गई थी।

 इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी, एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम बेरला दीप्ती वर्मा, एसडीएम साजा पिंकी मनहर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वन विभाग के अधिकारी और सभी हल्का पटवारी-राजस्व निरीक्षक शामिल हुए थे।

प्रशिक्षण उपरांत जिले में स्थल स्तरीय इकाइयों का गठन कर आर्द्रभूमियों के सर्वेक्षण और सीमांकन कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है। इसी क्रम में आज जिला बेमेतरा के नगरपालिका क्षेत्र स्थित वेटलैंड आईडी बेमेतरा तथा अन्य 6 आर्द्रभूमियों का सर्वेक्षण कार्य किया गया। यह सर्वेक्षण एसएलयू स्थल स्तरीय इकाई के सदस्यों सर्वेयर शेख साजिद मोहम्मद, पटवारी विजेंद्र वर्मा एवं राजस्व निरीक्षक प्रेम प्रकाश तिवारी के द्वारा किया गया।

आर्द्रभूमियों का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। मौके पर जीपीएस सर्वेक्षण, नक्शा तैयार करने एवं रिपोर्ट संकलन का काम किया गया। आने वाले दिनों में शेष आर्द्रभूमियों का सर्वेक्षण तेजी से किया जाएगा।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि आर्द्रभूमि सीमांकन से जुड़े नक्शे और रिपोर्ट उच्च गुणवत्ता एवं सटीकता के साथ तैयार हों। समय-समय पर समिति की बैठकें आयोजित कर प्रगति की समीक्षा की जाएगी।


अन्य पोस्ट