बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर माँ गोदावरी आनंदवन में एक अद्भुत और भावनात्मक पहल देखने को मिली। यहाँ आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग माता-पिता के लिए विशेष पेंटिंग क्लास का आयोजन किया गया।
इस आयोजन की विशेषता यह रही कि पेंटिंग सिखाने का यह प्रयास आन्या तिवारी सुपुत्री कल्पना योगेश तिवारी, ट्रस्टी, माँ गोदावरी आनंदवन ने किया। उन्होंने बड़े ही आत्मीय भाव से बुजुर्गों को चित्रकारी सिखाई।
आनंदवन परिवार के सभी बुजुर्गों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ अपनी-अपनी कलाकृतियाँ प्रस्तुत कीं। रंगों से सजी कूचियों ने जहाँ उनकी भावनाओं को उकेरा, वहीं उनके चेहरों पर आई मुस्कान और मन में जागा संतोष इस पल को अविस्मरणीय बना गया।
इस पहल के दौरान बुजुर्ग माता-पिता ने छोटे बच्चों की तरह चित्रकारी करना सीखा, पेंटिंग बनाई और खेलते-मुस्कुराते हुए खूब आनंद लिया। पूरा माँ गोदावरी आनंदवन आश्रम इस दौरान हर्ष और उल्लास से गूंज उठा। यह आयोजन न केवल बुजुर्गों के लिए आनंददायक रहा बल्कि समाज को यह भी संदेश दिया कि सीखने और सिखाने की कोई उम्र नहीं होती।