बेमेतरा

महंत बसंतदास जिला मंडलेश्वर, पं. शर्मा बने पुरोहित संघ के मंडलेश्वर
08-Sep-2025 3:39 PM
महंत बसंतदास जिला मंडलेश्वर, पं. शर्मा बने पुरोहित संघ के मंडलेश्वर

बेमेतरा,  8 सितंबर। अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ की छत्तीसगढ़ इकाई में संगठन विस्तार एवं सनातन व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु बेमेतरा जिले में नई नियुक्तियां की गई। यह नियुक्तियां नवागढ़ रामजानकी मंदिर, निर्वाणी अखाड़ा के महंत सुरेंद्र दास ने संघ के प्रदेश संयोजक डॉ. सौरव निर्वाणी की अनुशंसा पर की हैं।

थानखाम्हारिया जमात मंदिर के महंत बसंत दास को संघ जिला मंडलेश्वर नियुक्त किया व मरका के आचार्य, भागवताचार्य दिनेश शास्त्री को जिला महासचिव का दायित्व प्रदान किया गया।

वहीं कुसमी स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी, पंडित व्यास नारायण शर्मा को बेमेतरा मंडल अध्यक्ष (मंडलेश्वर)की जिम्मेदारी सौंपी गई। इन नियुक्तियों की सूचना संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवकुमार बालादास निर्वाणी को संघ के सदस्यता सह प्रभारी रूपेश पचौरी द्वारा प्रेषित की गई, जिन्होंने नव नियुक्त पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

प्रदेश संयोजक डॉ. सौरव निर्वाणी ने कहा कि अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ सनातन धर्म की आत्मा है, जिसका आधार मंदिर, पुजारी और पुरोहित परंपरा है। बेमेतरा जिले में जो नियुक्तियां की गई हैं, वे न केवल संगठन को मजबूत बनाएंगी, बल्कि गांव-गांव और जन-जन तक सनातन धर्म की शिक्षा, संस्कार और सेवा को पहुंचाने का कार्य करेंगी। महंत बसंत दास, आचार्य दिनेश शास्त्री और पंडित व्यास नारायण शर्मा जैसे विद्वान और आचार्य अब जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे, जिससे धर्म-समाज को नई दिशा मिलेगी।

इन नियुक्तियों पर शुभकामनाएं प्रकट करने वालों में महंत सुरेंद्र दास नवागढ़ रामजानकी मंदिर, निर्वाणी अखाड़ा,श्री देवकुमार बालादास राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ, रूपेश पचौरी सदस्यता सह प्रभारी, कथा वाचक हेमंत दास, महंत नंदकिशोर दास निर्मोही अखाड़ा ,डॉ. रविंद्र द्विवेदी, राघवेंद्र दास, पंडित योगेश पचौरी तथा समस्त संत समाज एवं मठ-मंदिर परिवार के सभी ने एक स्वर में कहा कि इन नियुक्तियों से बेमेतरा जिले में पुजारी-पंडित समाज और अधिक सशक्त होगा तथा सनातन धर्म की जड़ों को मजबूती मिलेगी।


अन्य पोस्ट