बेमेतरा

सामाजिक समरसता और मानव कल्याण के पथप्रदर्शक थे गुरु बालक दास-योगेश
01-Sep-2025 3:36 PM
सामाजिक समरसता और मानव कल्याण के पथप्रदर्शक थे गुरु बालक दास-योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 1 सितंबर। जिला सतनामी समाज, बेमेतरा के तत्वावधान में वीर बलिदानी राजा गुरु बालक दास जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं ऐतिहासिक भव्यता के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर की सडक़ों पर श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा, सांस्कृतिक झांकियां, ढोल-नगाड़े और समाजजनों का उत्साह देखते ही बनता था।

इस अवसर पर भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने समाजजनों के साथ शोभायात्रा में भाग लिया और गुरु बालक दास जी की पूजा-अर्चना कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर तिवारी ने कहा गुरु बालक दास जी का जीवन त्याग, सेवा और बलिदान का अद्वितीय प्रतीक है। वे समाज और सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता, सेवा और भाईचारे को और अधिक सशक्त बनाना होगा। सभा स्थल पर गुरु बालक दास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धालुओं ने उन्हें नमन किया। कार्यक्रम का वातावरण भक्ति, आस्था और सामाजिक एकता का संदेश देता रहा।

इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजन, महिलाएं, युवा एवं बच्चे उपस्थित रहे। साथ ही कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवमयी बनाया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त टी.आई. ध्रुव मार्कण्डेय, राजमहंत पंडित मानदास , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ घिरेंद्र महिलाएंगे, आई.टी. सेल नवागढ़ विधानसभा प्रभारी राजेश मार्कण्डेय, भाजपा नेता अविनाश घृतलहरे, लॉड डेविड बंसल, राजेश नौरंगे, राहुल भास्कर, हर्ष बघेल, सुनील पात्रे, गोलू कौशल, अविनाश, राहुल, तामेश्वर, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, डायमन, संतन बंजारे, उमेश बंजारे, सूरज बंजारे, कुलदीप मार्कण्डेय सहित बड़ी संख्या में सेवाभावी नागरिक। यह आयोजन समाज सेवा, मानव कल्याण और सामाजिक एकता की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल रहा, जिसने गुरु बालक दास जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया।


अन्य पोस्ट