बेमेतरा

बैंकों, एटीएम और आस-पास चेकिंग की जा रही, वाहनों के लिए भी बनाए प्वाइंट
29-Aug-2025 4:08 PM
बैंकों, एटीएम और आस-पास चेकिंग की जा रही, वाहनों के लिए भी बनाए प्वाइंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 अगस्त।  जिला में पुलिस द्वारा आर्थिक लेनदेन वाले क्षेत्र व संस्थानों में निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने सभी ब्लॉक, नगर व ग्राम पंचायत मुख्यालय में संचालित बैैंक का चैकिंग किया साथ संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

जिला के सभी प्रभारियों एवं स्टाफ को जिले के बैंको व एटीएम एवं बैंको के आस-पास लगातार चेकिंग एवं पेट्रोलिंग करने के लिए अधिकारियों ने हिदायत दी है। बैकों की सुरक्षा को लेकर बैंक के अंदर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की जानकारी रखने, बैंक के अंदर और बाहर लगे कैमरे चालू स्थिति में हो, बैंक का खुलने और बंद होने का निर्धारित समय हो, बैंक का सायरन चालू अवस्था में हो, बैंक अधिकारियों के पास निकटतम थाना, पुलिस कंट्रोल रूम आपातकालीन नंबर मौजूद हो तथा बैंक पटल पर लिखे हो, बैंक में प्रवेश करने वाले व्यक्ति चेहरा ढककर, हेलमेट पहन कर अथवा स्कार्फ पहन कर न आये, इस पर विशेष ध्यान देने एवं आवश्यक रूप से बैंक के बाहर नोटिस बोर्ड चश्पा करने के निर्देश दिए है।

रात्रि में बैंक परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने कहा गया है। यातायात पुलिस ने नियमों का पालन करने, पीकअप, मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाने, संयमित गति से वाहन चलाने, शराब सेवन कर वाहन न चलाने, मोटर सायकल में मॉडिफाइड साइलेंसर न लगाने, अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देने, बिना नंबर के वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगाने व वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करने की समझाईश दी।

प्वाइंट  लगाकर की गई आकस्मिक चेकिंग

अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विशेष चेकिंग पाइंट लगाकर शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान चाकू या हथियार लेकर चलने वालों, नाबालिग वाहन चालक एवं तीन सवारी, तेजगति और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करने के लिए दो जगह सिग्नल चौक बेमेतरा एवं कर्मा माता चैक बेरला में चेकिंग कर कार्रवाई की गई।

 

एसडीओपी की मौजूूदगी में जांच

जिला मुख्यालय के सबसे व्यस्त सिग्नल चौक में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज र्तिकी एवं कर्मा माता चौक बेरला में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी विनय कुमार की मौजूूदगी में जांच की गई। बेमेतरा थाना थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मयंक मिश्रा एवं थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक कृष्णकांत सिंह व अन्य 28 अधिकारी कर्मचारियों ने  कार्रवाई  की।

11 वाहनों पर की चालानी कार्रवाई

जिले के सिग्नल चौक बेमेतरा एवं कर्मा माता चौक बेरला में चेकिंग पाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर सिग्नल चौक बेमेतरा में थाना बेमेतरा स्टाफ ने 50 वाहनों की चेकिंग कर 7 प्रकरण मोटर व्हीकल एक्ट व कर्मा माता चौक बेरला में थाना बेरला स्टाफ ने 40 वाहनों की चेकिंग कर 4 प्रकरण में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी  कार्रवाई  की। जिला भर में बेमेतरा, नवागढ़, थाना बेरला, परपोड़ी थाना, देवकर मारो चौकी, यातायात बेमेतरा ने कुल 36 वाहन चालको के विरूद्ध चालानी  कार्रवाई  की, जिसमें 10 प्रकरण न्यायालय पेश किया एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध 26 प्रकरण में 8,800 रूपये समन शुल्क लिया गया। वहीं ब्रिथेलाइजर और सशक्त एप (एप्लिकेशन) के माध्यम से थाना बेमेतरा में 50 वाहन, थाना बेरला में 40 वाहन, कुल 90 वाहनों की चेकिंग की गई।

 


अन्य पोस्ट