बेमेतरा

यादव समाज गौवंशों का सच्चा रक्षक- योगेश
29-Aug-2025 3:56 PM
यादव समाज गौवंशों का   सच्चा रक्षक- योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 अगस्त। ग्राम टकसीवा में रविवार को कोसरिया यादव समाज, बेरला परिक्षेत्र के तत्वावधान में सामाजिक सम्मेलन का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी का समाजजनों द्वारा शॉल एवं श्रीफल भेंटकर गरिमामय सम्मान किया गया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना और आरती के साथ हुई। मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में पुष्प अर्पित कर समाजजनों को शुभकामनाएँ दीं। श्री तिवारी ने कहा कि समाज गंगा का जीवन धर्म, नीति और आदर्शों की अमूल्य धरोहर है। उनके उपदेश समाज में एकता, भाईचारे और धर्म रक्षा की प्रेरणा देते हैं। ऐसे सामूहिक आयोजन समाज की संस्कृति को जीवित रखते हैं और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं। उन्होंने यादव समाज को गौवंश का सच्चा रक्षक बताते हुए समाज में संगठन और एकता की आवश्यकता पर बल दिया। सम्मेलन में समाज के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 मंच पर मनरहण यादव, ज्योति खेमराज साहू, राजेश निर्मलकर, अश्वनी यादव, श्यामू यादव, रोहित साहू, जगदीश प्रसाद कुर्रे, भागवत यादव, धानु यादव एवं गजेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट