बेमेतरा

मालवाहक की चपेट में आने से महिला मौत, पति-बच्ची घायल
28-Aug-2025 5:25 PM
मालवाहक की चपेट में आने से महिला मौत, पति-बच्ची घायल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 28 अगस्त।
कलेक्टोरेट के पास बुधवार की शाम मालवाहक की चपेट में आने से 45 वर्षीय महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मृतका की 7 माह की बच्ची व पति घायल हो गए। दोनों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस मालवाहक को जब्त कर लिया है।

शहर से होकर गुजरे नेशनल हाइवे में बुधवार की शाम तेज रफ्तार मालवाहक ने बाइक सवार प्रेमीन बाई बंजारे पति मदन बंजारे को चपेट में लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला का पति मदन बंजारे व 7 माह की बच्ची घायल हो गई, जिसे लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि मृतका प्रेमिन अपने मायके गई थी, जहां से अपने पति मदन व 7 माह की बच्ची के साथ खुरूसबोड़ साजा जा रही थी। हादसे के बाद परिवार सदमे में है। त्यौहार की खुशी मातम में बदल गई है। मृतक के शव को जिला अस्पताल के मरच्युरी में रखा गया है। पुलिस ने विवेचना शुरु कर दी है।

 


अन्य पोस्ट