बेमेतरा

सामुदायिक पुलिसिंग पर जागरूकता अभियान चलाने पर जोर
28-Aug-2025 5:02 PM
सामुदायिक पुलिसिंग पर जागरूकता अभियान चलाने पर जोर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 28 अगस्त।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनोज तिर्की ने चंदनू थाना का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही बेहतर पुलिसिंग के बारे में मार्गदर्शन दिया। तिर्की ने सामुदायिक पुलिसिंग के लिए जागरुकता अभियान पर भी जोर दिया। इस दौरान जब्त माल, मालखाना, जब्ती रजिस्टर, जरायम, शिकायत, ड्यूटी रजिस्टर, मूर्त रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट, ग्राम अपराध पुस्तिका, फिंगर प्रिंट रजिस्टर, थाना के अन्य रजिस्टर व तती चेक किए।

तिर्की ने थाना का भ्रमण कर थाना की साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। लंबित अपराधों, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित वारंटों का निराकरण करने व असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक व बाउंड ओवर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निगरानी बदमाशों, गुंडों, शराब पीकर हुल्लड व मारपीट करने वालों के विरूद्ध एक्शन लेने की हिदायत दी। उन्होंने वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पत्रों का दिशा-निर्देशों का पालन करने, ई-साक्ष्य का प्रयोग करने, ड्यूटी के दौरान निर्धारित साफ -सुथरी वर्दी धारण करने, थाना में रिपोर्ट करने आई महिला आगंतुकों से संयमित व्यवहार करने, रिपोर्ट को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने कहा।

गश्त बढ़ाने निर्देश 
उन्होंने कहा कि अवैध कारोबारियों, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा व अन्य अवैध कार्यों में लिप्त तत्वों के खिलाफ सत से सत कार्रवाई करने के लिए कहा। साथ ही, उन्होंने मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने के लिए निर्देशित किया। वहीं होटल, लॉज, ढाबा, एटीएम, बैंक, बस स्टैंड व प्रतिक्षालय में संदिग्ध तत्वों की निगरानी करने व गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए। एसडीओपी ने थाना और चौकी प्रभारियों को गुम लोगों को ध्यान में रखकर दस्तयाब करने कहा। साथ ही गुम लोगों की खोज के लिए भी तात्कालिक रूप से निर्देशित किए।
इस दौरान तिर्की ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी चंदनू उप निरीक्षक राजेन्द्र कश्यप, प्रधान आरक्षक रघुनाथ नेताम, सुखेलाल बंजारे, राजकुमार चौबे, आरक्षक राजेश कुर्रे, सुनील साहू, राजतिलक हिरवानी, दीपक ठाकुर, निरंजन वैष्णव, आरक्षक पुकेश्वर दिल्लीवार आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट