बेमेतरा
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अगस्त। ग्राम ढाबा का एनीकेट पार करते समय बहने वाले युवक का शव पुलिस ने 6 दिन बाद बरामद किया है। नदी में मिले अधेड़ मृतक हुमन यादव बिते 19 अगस्त को खारून नदी को बाइक से पार करते बह गया था । वही ग्राम बेदरी के डेम में मिले अज्ञात शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है।
जानकारी हो कि बीते 19 अगस्त को पुराना ढाबा में खारून नदी पर बने एनीकेट को बाइक से पार करते समय संतुलन बिगडऩे से गिरकर बहने वाले हूमन यादव पिता फूल सिह यादव 50 साल का शव सोमवार को घटना स्थल से कुछ दूर मिला है। नदी में डूबने के बाद मृतक की तालाश के लिए गोताखोर एवं एनडीआरएफ की मदद ली गई थी। मृतक का शव मिलनें के बाद पंचनामा प्रक्रिया पूर्ण किया । शव का पीएम बेरला के सरकारी अस्तपाल में कराने के बाद परिवार वालों को सौप दिया गया है। बताया गया कि मृतक बिते 19 तारीख को अपनी बहन को तीजा में लाने के लिए भाटापारा के लिए रवाना हुआ था । जाते समय ओवलफ्लो एनीकेट पार करते समय बह गया आसपास के गांव वालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी तब से हूूमन का नदी में तालाश की जा रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
कंडरका थाना क्षेत्र के ग्राम बेदरी डेम में खारून नदी में मंगलवार को मिले अज्ञात शव का आज दूसरे दिन भी शिनाख्त नही हो पाया है। पुलिस के मृतक के हुलिया के अनुसार पता साजी का प्रयास किया जा रहा है।


