बेमेतरा
बेमेतरा, 25 अगस्त। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जन-जागरूकता लाने के लिए विकासखण्ड स्तरीय सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षाÓÓ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन विकासखण्ड स्रोत केन्द्र, समग्र शिक्षा (बीआरसी) के सभाकक्ष में किया गया। स्पर्धा में हाई व हायर सेकंडरी के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें विकासखण्ड के हाई व हायरसेकण्ड्री विद्यालय उमरिया, जांता, तेलईकूड़ा, बैजलपुर, बालसमुंद, सेमरिया, बालक बेमेतरा, जेवरा,जेवरी, स्वामी आत्मानंद सिंघौरी, स्वामी आत्मानंद बालक दाड़ी, स्वामी आत्मानंद कन्या बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी पिकरी बेमेतरा, एलांस पब्लिक स्कूल बीजाभाट, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा के 60 बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में उपस्थित राजेन्द्र कुमार साहू बीआरसी, राजेश झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा, बृजमोहन शर्मा स्थानीय वरिष्ठ नागरिक, ज्योति सिंघानिया वत्सला फाउंडेशन बेमेतरा, कमलेश्वरी साहू वरिष्ठ शिक्षिका, शास.पू.मा.शाला जेवरा के द्वारा प्रतिभागी बच्चों को प्रदर्शन के आधार पर प्रथम स्थान सेजस सिंघौरी 2500, द्वितीय सेमरिया 2000, तृतीय स्थान जेवरा 1500., सांत्वना सेजस कन्या बेमेतरा।


