बेमेतरा

गणेश पंडालों में लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे, अस्थायी बिजली जरुरी
25-Aug-2025 4:51 PM
गणेश पंडालों में लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे, अस्थायी बिजली जरुरी

प्रशासन ने गणेशोत्सव पर पंडालों के लिए जारी की गाइडलाइन 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 25 अगस्त।
गणेश उत्सव पर गणेशोत्सव समितियों को गाइडलाइन का पालन करना होगा। पंडाल में सीसीटीवी कैमरा व आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को समिति से बाहर रखने व सदस्यों को आई कार्ड पहनना होगा, जिसका पुलिस सत्यापन करेगी। वहीं एनजीटी के निर्देशों का पालन करना होगा। जिले में इस बार छोटे-बड़े सभी तरह के 2000 से अधिक पंडालों व घरों में गणपति विराजेंगे। उत्सव प्रारंभ होने से पहले ही गाइडनलाइन जारी कर दी गई है। जिला मुख्यालय के साथ-साथ नवागढ़, थानखम्हरिया, साजा में भव्यता के साथ गणेशोत्सव का आयोजन होगा।

नाम, पता व मोबाइल नंबर थाना में देना होगा

गणेशोत्सव समिति के पंडालों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य कर दिए गए हैं, जिसमें पूरी गतिविधियों को रिकॉर्डिंग होगी। पंडाल में लोगों को दिखाई दे। ऐसे स्थानों पर पुलिस थाना और पुलिस अधिकारियों के नंबर वाले फ्लैक्स लगाने होंगे। गणेश पंडाल के चारों ओर समुचित प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग स्थल पर भी पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करनी होगी। समिति के सदस्यों और वालंटियर्स का थाना स्तर पर चरित्र सत्यापन होना जरुरी है। साथ ही आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को समिति से दूर रखने कहा गया है। समिति के सभी सदस्यों के नाम, पता और मोबाइल नंबर की जानकारी पुलिस को देनी होगी। सभी वालंटियर्स और सदस्यों को बैच लगाना व आईडी पहनना अनिवार्य किया गया है।

विभिन्न क्षेत्रों में तैयार किए जा रहे हैं पंडाल 

गणशोत्सव समितियां अपने-अपने पंडाल को आकर्षक बनाने के लिए उसे तैयार करने में जुटी हुई हैं। नगर के किसान वार्ड, सोनीपारा, बाजारपारा, पिकरी, मानपुर, नयाबस स्टैंड, पियर्स चौक, मोहभ_ा रोड, दुर्ग रोड, बीटीआई कॉलोनी, विभिन्न कॉलोनियों में क्षमता अनुसार पंडाल बनाया जा रहा है। जिला मुख्यालय में श्रीराम मंदिर परिसर, पिकरी नवागढ़ तिगड्डा व माता भद्रकाली मंदिर परिसर समेत कई स्थानों पर मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम स्वरूप देने में जुट गए हैं। मूर्तिकार हेमलाल साहू ने कहा कि इस बार पूर्व की अपेक्षा अधिक प्रतिमा बना रही हैं। छोटे-बड़े करीब 130 प्रतिमाएं बना चुकी हैं, जिसमें से 85 फीसदी बुक हो चुकी हैं। बहरहाल गणशोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है।

वैध कनेक्शन लेना होगा, ध्यान रखें तार कटे-फटे न हों 
पंडाल के लिए बिजली विभाग से अस्थायी कनेक्शन प्राप्त करना होगा। पंडाल में रोशनी के लिए लगाए गए बिजली कनेक्शन के तार अच्छी गुणवत्ता वाले होने चाहिए ताकि शॉर्ट सर्किट न हो। पंडाल में तेज आवाज में गाना न बजाने की हिदायत दी गई है। वहीं ऐसे गाने भी नहीं बजने चाहिए, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो।

केवल धार्मिक आयोजन होगा, डांस नहीं 
जारी निर्देश के अनुसार रात्रिकालीन धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा किसी प्रकार की अश्लील नृत्य तथा अशोभनीय गानों का संचालन नहीं होना चाहिए। समिति के सदस्यों को किसी भी प्रकार का नशा का सेवन नहीं करने, अस्त्र-शस्त्र नहीं रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही यातायात बाधित नहीं होना चाहिए।

भीड़ के नियंत्रण के लिए लगाएं वालिंटियर्स 
पंडालों में सुबह-शाम की आरती के समय भीड़ को नियंत्रित करने वालिंटियर्स तैनात करने होंगे, जो यातायात भी संभालेंगे। पंडाल में महिलाओं और बच्चों से संबंधित कोई अपराध, जुआ, शराब, नशा और सांप्रदायिक माहौल बिगडऩे की पूरी जवाबदारी समिति की होगी। साउंड सिस्टम और डीजे बजाने के दौरान सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।

 


अन्य पोस्ट