बेमेतरा

बीज के 12, खाद के 1 और कीटनाशक के 3 सैंपल अमानक, बिक्री व भंडारण पर रोक
24-Aug-2025 11:28 PM
बीज के 12, खाद के 1 और कीटनाशक के  3 सैंपल अमानक, बिक्री व भंडारण पर रोक

 कई सैंपलों की जांच रिपोर्ट 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 24 अगस्त।
कास्तकारी जिले में खाद, कीटनाशक व बीजों की भारी भरकम खपत होने की स्थिति को देखते अमानक खाद व बीज भी खपाए जा रहे हैं। जिले में सीजन के दौरान गुणवत्ता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग द्वारा लिए गए सैंपल की जांच में बीज के 12, खाद 1 व कीटनाशक के 3 सैंपल अमानक पाए गए हैं। अमानक मिले खाद, बीज व कीटनाशक की बिक्री व भंडारण पर पूरे जिले में रोक लगा दी गई है।

जानकारी हो कि जिले में खरीफ सीजन में इस बार जिले में 206290 हेक्टेयर में अनाज, 2175 हेक्टेयर में तिलहन, 2551 हेक्टेयर में 8542 हेक्टेयर में अन्य फसल समेत कुल 219560 हेक्टेयर में फसल ली जा रही है। जिले के सहकारी समितियों में 57928 एमटी व निजी क्षेत्र में 24671 एमटी समेत कुल 77324 मीट्रिक टन उर्वरक बेचे गए हैं। किसान खेत में उत्पादन के लिए 24261.63 क्विंटल बीज का उपयोग खेतों में किया गया है। 

सीजन के दौरान सहकारी समितियों में बेची जा रही खाद, बीज व कीटनाशक के सैंपल लेकर लैब में टेस्ट कराने के लिए गुणवत्ता नियत्रंण कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग को लक्ष्य दिया गया है। विभाग को इस बार उवर्रक जांच के लिए 186 सैंपल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अब तक 157 सैंपल लिए गए हैं। सभी नमूनों को जांच के लिए रायपुर स्थिति लैब भेजा गया है। सामने आई जांच रिपोर्ट में 97 सैंपल मानक, एक अमानक होना पाया गया है। बचे 60 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है। एक फेल हुआ है।
 

बीज के सबसे अधिक 12 नमूने फेल 
बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लॉक के सहकारी व निजी संस्थानों में 292 बीजों का नमूना लेने के लक्ष्य में से 290 सैंपल लिया गया, जिनमें 278 नमूनों की रिपोर्ट मानक मिली। वहीं 12 अमानक मिले। 3 की रिपोर्ट आना बाकी है। एक का सैंपल निरस्त हुआ है। जिले में इस बार कीटनाशक के 3 नमूने अमानक, उर्वरक का 1 नमूना अमानक व बीज के 12 सैंपल अमानक निकले हैं।
जिले में पकड़े गए बायो प्रोडक्ट, आज तक नहीं हुई जांच

जिले के ग्राम पेंड्री में बीते एक जुलाई को ग्रामीणों की मदद से अनाधिकृत तरीके से खाद व बायो प्रोडक्ट से भरे वाहन को जब्त किया गया था। वाहन में करीब 8 लाख से अधिक की लागत के उत्पाद भरे मिले। जब्त वाहन में मिले बायो प्रोडेक्ट की अब तक लैब जांच नहीं हुई है। वहीं कार्यवाही के लिए कृषि विभाग द्वारा कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया था।
कीटनाशक की जांच लक्ष्य से कम, 14 में 4 अमानक
कीटनाशक के 58 नमूनों की जांच करने का लक्ष्य तय किया गया था, जिसके विपरीत जिले में 14 कीटनाशकों का नमूना को लैब भेजा गया था, जिसमें से 5 की रिपोर्ट मानक मिली। चार कीटनाशक अमानक मिले। वहीं चार की रिपोर्ट आना बाकी है।

 


अन्य पोस्ट