बेमेतरा
बेमेतरा, 23 अगस्त। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गर्भवती व नवजात सहित चार गायों की मौत दुर्ग स्टेट हाइवे में ग्राम निनवा के पास हो गई है।
हादसे में वाहन की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सडक़ पर बैठी गाए दो हिस्से में बंट गई व एक गाय घायल हो गई है। दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस व पशु चिकित्सा विभाग की टीम नहीं पहुंची थी। जीव जंतु सेवक हरीश चौहान ने जिला में पशुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीरतापूर्वक कार्ययोजना तैयार करने की जरूरत बताई है।
मवेशी मालिकों पर कार्रवाई हो
सडक़ पर बैठे मवेशियों को हटाने के साथ इसके मालिकों की पतासाजी कर उन पर भी कार्रवाई किया जाना जरूरी हो गया है। जिले में बीते तीन साल पूर्व सडक़ पर बैठने वाले मवेशियों के मालिकों की पतासाजी व कार्रवाई के लिए प्लान बनाया गया था। बहरहाल सडक़ पर मवेशियों की आए दिन मौत होना चिंता कारण बनते जा रही है।


