बेमेतरा

मंत्री को ज्ञापन सौंपने तिरंगा लेकर पहुंचे हड़ताली एनएचएम कर्मचारी
23-Aug-2025 2:02 PM
मंत्री को ज्ञापन सौंपने तिरंगा लेकर पहुंचे हड़ताली एनएचएम कर्मचारी

बेमेतरा, 23 अगस्त। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ के बैनर तले नियमितीकरण, ग्रेड पे, लंबित वेतन वृद्धि सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के बीच, एनएचएम कर्मचारियों ने शुक्रवार को जिले में एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को जिला अस्पताल परिसर में ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारियों का कहना है कि 20 वर्षों की निरंतर सेवा के बावजूद उन्हें अब तक सामाजिक सुरक्षा, घोषित 27 फीसदी वेतन वृद्धि, नियमितीकरण, ग्रेड पे, एवं अनुकंपा नियुक्ति जैसी मूलभूत मांगों का समाधान नहीं मिला है। उनका आरोप है कि कई बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद सरकार उनकी जायज़ मांगों की अनदेखी कर रही है।

धरना स्थल से बड़ी संख्या में तिरंगा झंडा लेकर कर्मचारी जिला अस्पताल पहुँचे और अपनी मांगों को लेकर मंत्री से चर्चा की। एनएचएम संघ के जिला अध्यक्ष पूरन दास एवं प्रवक्ता डॉ. बृजेश दुबे ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को एक बार फिर अवगत कराया है कि आंदोलन तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक समस्याओं का लिखित में ठोस और संतोषजनक समाधान नहीं निकलता।


अन्य पोस्ट