बेमेतरा

बदनारा में शराब बेचने वाले को देना होगा 50 हजार का जुर्माना
22-Aug-2025 3:16 PM
 बदनारा में शराब बेचने वाले को देना होगा 50 हजार का जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 अगस्त। गांव में खुली अवैध शराब दुकान के खिलाफ सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के बाद बुधवार को बदनारा में गांव वालों ने एक बैठक की, जिसमें आबकारी विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे। इस बैठक में 15 जून को पकड़ी गई शराब की तीन बोरी के मामले को रफा-दफा करने को लेकर आबकारी विभाग को खरी खोटी सुनाते हुए महिलाओं ने कहा कि यदि प्रशासन गंभीर होता तो यह स्थिति निर्मित नहीं होती। पहली बार ऐसा इस क्षेत्र में हो रहा है कि लोग अपने गांव में शराबबंदी के लिए निर्णय ले रहे हैं। आज नवागढ़ विधानसभा में शराब नहीं बिकने वाली गांव की तलाश मुश्किल हो गई है।

शराब बेचने, पिलाने पर दंड और सूचना देने पर ईनाम देने का फैसला

 बदनारा में मंदिर परिसर में जुटी महिलाओं ने एक बार में यह तय किया कि गांव में शराब, गांजा या अन्य नशीली वस्तु बेचने वाले को पचास हजार दंड, सबूत के साथ सूचना देने वाले को पांच हज़ार इनाम, सार्वजनिक स्थल पर अमर्यादित व्यवहार एवं शराब सेवन करने वाले को बीस हजार का दंड, खुला डिस्पोजल व शराब सेवन के लिए पानी पाउच देने वाले को पांच हज़ार, खबर देने वाले को 21 सौ रूपए इनाम, अपनी दुकान में शराब पिलाने वाले को दस हजार दंड, बताने वाले को पांच हज़ार रुपए इनाम, पुरुस्कार,जुआ खेलने एवं अन्य निजी उत्सव में शराब की महफिल सजाने वाले को भी दंड देना होगा। गांव वालों ने इस बार नशा के खिलाफ बगावत का एलान कर दिया है। जानकारों की माने तो गांव में स्कूल के समीप शराब की बिक्री सुबह छह बजे शुरू हो जाती थी। शाम को शराबी बोतल पाने लाइन लगाते थे। आसपास के गांवो मे विरोध के बाद ग्राम बदनारा बड़ा केंद्र बन गया था। नांदघाट पुलिस एवं आबकारी विभाग को अवेध शराब बिक्री दिख नहीं रहा थी इस कारण लोगों ने यह फैसला लिया।


अन्य पोस्ट