बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 अगस्त। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह के नेतृत्व में डीएसपी राजेश कुमार झा, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो उपस्थिति में पुलिस आवासीय कॉलोनी परिसर में ‘हमर पुलिस हमर गांव’ के तहत एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रक्षित केन्द्र व पुलिस कॉलोनी के अधिकारी एवं कर्मचारी, महिलाएं एवं बच्चों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह ने ‘नशा मुक्त जीवन’ की शपथ दिलाई गई। सभी उपस्थितजन ने ‘जिंदगी को हां, नशे को ना’ का संकल्प लेते हुए नशीली दवाओं के सेवन से दूर रहने और समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। एएसपी ज्योति सिंह ने इस अवसर पर कहा कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक रूप से भी व्यक्ति और परिवार को नुकसान पहुँचाता है। उन्होंने जिले के स्कूलों, कॉलेजों और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए, ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जा सके। उन्होंने सभी को समाज में नशे के खिलाफ सशक्त संदेश देने तथा दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण, सहायक जिला खेल अधिकारी उपेन्द्र सिंह सेंगर, उनके टीम अजय वर्मा, दीपांकर मिर्झा, विकल्प शर्मा, नेहा वर्मा, प्रधान आरक्षक राकेश मेरावी, पंकज सिंह, आरक्षक अंश प्रताप सिंह, आमिर हुसैन, घनश्याम साहू, जगन्नाथ साहू, श्रवण चंद्राकर, तारण घितोडे, महिला आरक्षक श्वेता साहू, कामिनी टंडन, एकलव्य सहित रक्षित केन्द्र व पुलिस कॉलोनी के अधिकारी एवं कर्मचारी, महिलाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


