बेमेतरा

रोड पर कब्जा कर कारोबार करने से चौड़ाई घट रही, जाम से परेशानी
21-Aug-2025 4:03 PM
रोड पर कब्जा कर कारोबार करने से चौड़ाई घट रही, जाम से परेशानी

पसरा लगाने वालों के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 अगस्त। शहर में अतिक्रमण की समस्या एक गंभीर मुद्दा है, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियां हो रही हैं। इसकी वजह से सडक़ों पर जाम लगता है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। इसके अलावा फुटपाथों पर भी चलना मुश्किल हो जाता है। कई बार दुकानों का सामान सडक़ पर फैला होने के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। ज्ञात हो कि हाईवे मैन चौक से नए बस स्टैंड के दोनों तरफ सडक़ में सब्जी व फल संचालक दुकान लगाते हैं। ये दुकानें जिन दुकानों के सामने लगती हैं। अधिकांश दुकानदार उनसे 1500 से 2000 प्रतिमाह किराया वसूल करते हैं। नगर पालिका प्रशासन की सख्त कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमणकारी हावी होकर सडक़ पर कब्जा कर लेते हैं, जिन्हें हटाकर सडक़ को कब्जा मुक्त करने और आमजन की राह को आसान करने की जरूरत है।

मां भद्रकाली मंदिर परिसर के आसपास कुछ सब्जी विक्रेता अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे हैं। मंदिर के पार्किंग स्थल पर कब्जे से मंदिर आने वाले भक्त सडक़ पर वाहन खड़ा करने मजबूर रहते हैं। ऐसे में बाजार में जाम की स्थिति बनती है।

अतिक्रमण के कारण 25 फीट की सडक़ 10 फीट में सिमटी

लोगों ने बताया कि शीतला मंदिर मार्ग के व्यापारी मनमानी पर उतारू हैं। प्रतिस्पर्धा के चक्कर में हर दुकानदार 10 से 12 फीट कब्जा कर दुकान से बाहर सामान निकालते हैं। इसके कारण 25 फीट का यह मार्ग 10 से 12 फीट रह गया है। नतीजतन इस मार्ग पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। आम दिनों में मोटरसाइकिल निकलना मुश्किल हो जाता है। त्योहार के दौरान स्थिति और अधिक विकट होती है।

 आलम यह है कि बीते दिनों मरीज को ले जा रही एंबुलेंस जाम में फंस गई, जिसे बाहर निकलने में आधे घंटे से अधिक समय लग गया। शहर के मां शीतला मंदिर मार्ग, सदर रोड, बाजार पारा समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण की भरमार है। इन व्यापारियों पर कई बार कार्रवाई हुई। बावजूद कुछ दिनों में स्थिति जस की तस हो जाती है। शहर के एकमात्र पार्किंग पॉइंट नवीन बाजार में भी अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। पालिका प्रशासन ने चिल्हर सब्जी मंडी में अनावश्यक यातायात दबाव को दूर करने और व्यापारियों की मांग पर नवीन बाजार में पार्किंग पॉइंट बनाया था लेकिन वहां भी कब्जा कर लिया गया। ऐसी स्थिति में चारपहिया वाहनों के पार्किंग स्थल नहीं होने से वाहनों को बेतरतीब ढंग से कहीं भी खड़ा कर दिया जाता।

विधायक के निर्देश के सालभर बाद भी व्यवस्था सुधरी नहीं

 बीते वर्ष विधायक दीपेश साहू शहर के मुख्य बाजार का निरीक्षण करने चौपाटी पहुंचे थे। यहां पार्किंग की अवस्था को देखकर जिम्मेदार अधिकारी को फटकार लगाई थी। उन्होंने चौपाटी की पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। चौपाटी के बगल में सरकारी जमीन को पार्किंग पॉइंट बनाने के निर्देश दिए थे। साल भर बीत जाने के बाद भी विधायक के निर्देशों का अब तक पालन नहीं हो पाया है। नतीजतन चौपाटी में पहुंचने वाले ग्राहक सडक़ों पर वाहनों को खड़ी कर रहे हैं। लोग अपनी सुविधा के अनुसार सडक़ पर वाहन खड़े कर रहे हैं।

बल की कमी हैं

यातायात प्रभारी प्रवासी यादव ने कहा कि विभाग में बल की कमी है। हर चौक-चौराहे और बाजारों में जवानों को तैनात नहीं किया जा सकता। बावजूद लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में विभाग द्वारा मुनादी भी कराई जा रही है।

इमरजेंसी वाहनों की निकासी में दिक्कत

नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि व्यापारी अतिक्रमण पर अंकुश लगाएं। शहर में जाम की स्थिति बढ़ रही है इसलिए उनसे अपील की जा रही है कि दुकानों का सामान बाहर न निकालें। इमरजेंसी वाहनों की निकासी में दिक्कत हो रही है। आने वाले दिनों में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट