बेमेतरा

जिपं अध्यक्ष बिजली अफसरों के साथ करेंगी बैठक
21-Aug-2025 3:53 PM
जिपं अध्यक्ष बिजली अफसरों  के साथ करेंगी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 अगस्त। जिले में इस वर्ष हो रहे अल्प वर्षा के कारण किसान चिंतित और परेशान हैं। सिंचाई कार्य में आ रही बाधाओं के साथ-साथ किसानों को बिजली सप्लाई की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। कहीं अटल ज्योति लाइन से पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है, तो कहीं ट्रांसफार्मर फॉल्ट एवं अनियमित सप्लाई की समस्या बनी हुई है। पंपों के सही तरीके से न चल पाने के कारण किसान परेशान होकर रोजमर्रा की खेती-किसानी में दिक्कत झेल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन किसानों को बिजली सप्लाई में हो रही दिक्कतों को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने मामले को गंभीरता से लिया है। भाजपा की प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का स्पष्ट निर्देश है कि किसानों को बिजली, पानी और खाद किसी भी प्रकार से कम न पड़े। किसानों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में, किसानों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए जिला पंचायत सभाकक्ष में बिजली अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी और जिला जिलेभर की बिजली समस्याओं की समीक्षा की जाएगी और त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे,और किसानों पर्याप्त बिजली आपूर्ति करने के लिये आवश्यक कदम उठाए और जो भी आपूर्ति में समस्या आ रही है ।

उसके निराकरण करने के लिए बैठक आहुत की गई है।


अन्य पोस्ट