बेमेतरा

बिजली कटौती से परेशान किसानों का प्रदर्शन
20-Aug-2025 3:48 PM
बिजली कटौती से परेशान किसानों का प्रदर्शन

अल्पवर्षा के कारण सिंचाई नहीं कर पा रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 20 अगस्त। जिले में न्यूनतम वर्षा होने के कारण किसानों को फसल बचाने के लिए पर्याप्त बिजली सप्लाई की जरूरत है। समय पर सिंचाई नहीं हो पाने सेे परेशान किसानों का अंसतोष नजर आने लगा है।

24 घंटे के दौरान ग्राम रांका, बेरला के बांरगाव, साजा के धौराभाठा के किसानों ने संबंधित बिजली कार्यालयों में प्रदर्शन किया। ग्राम खम्हरिया के किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। वहीं बारगांव के किसानों ने फसल मुआवजा की मांग करते हुए आवेदन दिया।

जानकारी हो कि इस बार किसान मौसम की दगाबाजी से परेशान हो चुके हैं। फसल बचाने के लिए खेतों में जलभराव व सिंचाई करना जरूरी हो गया है। जरूरत होने के बाद भी अटल ज्योति योजना और अन्य सप्लाई लाइन से आपूर्ति कम हो रही है। हालात देखते हुए किसानों का रूख अब आंदोलन की ओर बढ़ता जा रहा है।

बीती रात ग्राम तिवरैया व ग्राम रवैली में रविवार से बिजली बंद से परेशान होकर सैकड़ों लोगों ने रांका सब स्टेशन में प्रदर्शन किया। किसानों की मानें तो बिजली कटौती की स्थिति चिंताजनक है। बेरला के बारगांव के किसान बिजली कटौती से परेशान हैं। साजा बिजली कार्यालय के सामने मंगलवार को ग्राम धौराभाठा के किसान घंटों तक धरना पर बैठे रहे।

खम्हरिया के किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

बालसमुंद सब स्टेशन में आने वाले ग्राम तुमा, बिटकुली, झिरिया, तूूमा व उसलापुर में विगत महीनों से अटल ज्योति लाइन व बस्ती लाइन से लगातार हो रही कटौती व बिजली नहीं मिलने की वजह सेे खेत सूखने लगे हैं। बस्ती में अंधेरा रहता है। इस तरह की स्थिति से किसान व ग्रामीण कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। किसान सीताराम, नरोत्तम, लुकेश व प्रेमकुमार ने पूर्ण बिजली सप्लाई की मांग की है।

फसल चौपट, मुआवजा बांटने की तैयारी करें

बेरला के ग्राम बारगांव के किसान विष्णु कुमार साहू, चोवाराम ध्रुव, ललित कुमार जैन, विजय कुमार समेत कई किसानों ने कलेक्टर को आवेदन सौंपा है, जिसमें मौसम की बेरूखी व बिजली कटौती की वजह से 50 फीसदी फसल बरबाद होने का जिक्र है। फसल बरबाद होने की स्थिति को देखते हुए मुआवजा देने की मांग तेज हो गई है। क्षेत्र में कम बारिश होने की वजह से फसलों को नुकसान पहुंचा है।


अन्य पोस्ट