बेमेतरा
सिंघौरी एवं खम्हरिया डी में जन्माष्टमी महोत्सव में हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अगस्त। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम सिंघौरी (देवरबीजा) एवं ग्राम खम्हरिया डी में भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। दोनों ही स्थानों पर ग्रामवासी, सामाजिक संगठन और बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और पूरे क्षेत्र का वातावरण कृष्णमय हो उठा।
ग्राम सिंघौरी में समस्त यादव समाज के तत्वावधान में विशेष आयोजन हुआ। इस अवसर पर योगेश तिवारी ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती एवं पूजा-अर्चना में भाग लेकर समाजजनों के साथ जन्मोत्सव की खुशियाँ साझा कीं। कार्यक्रम में भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को और भी भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। वहीं ग्राम खम्हरिया डी में जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही उत्साह एवं श्रद्धा भाव से मनाया गया। यहां आकर्षक भजन-कीर्तन एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामवासियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। विशेष रूप से बच्चों और युवाओं ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित प्रस्तुतियाँ देकर सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन धर्म, कर्तव्य, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।उनका बचपन हमें आनंद और सरलता का संदेश देता है तो गीता के उपदेश हमें जीवन की जटिल परिस्थितियों से उबरने का मार्ग दिखाते हैं। जन्माष्टमी का यह पर्व केवल भक्ति का ही नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, भाईचारा, एकता और सद्भावना का प्रतीक भी है।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन ग्रामीण संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखते हैं और समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर संतोषी यशवंत निषाद जनपद सदस्य, श्यामा संजय यदु सरपंच , संजीव तिवारी, गुगलू यादव, बहल यादव, सुशीलपुरी गोस्वामी, केशलाल साहू, चित्रेन साहू, हरि यादव, चुम्मन यादव, बलदाऊ साहू पूर्व सरपंच, प्रकासपुरी गोस्वामी, श्याम संजय यदु सरपंच,गोरेलाल साहू।प्रकाश पूरी गोस्वामी,राजकुमारीसाहू,ओमप्रकाश,नेतराम,जागेश्वरी,विजय,पंचराम ,लालाराम,राकेश, तीरथ,लालारामचैतराम साहू, सोभऊ साहू, उसेन साहू, प्रेमलाल साहू, भागीयादव, पुनाराम साहू, सालिकराम यदु, चुम्मन भूरु साहू, शिवचरण साहू , जनार्दन साहू, रोहित वर्मा सरपंच खम्हरिया आदि उपस्थित रहे।


