बेमेतरा

तिरंगा फहरा दी सलामी, घर-घर में लहराया राष्ट्रीय ध्वज
18-Aug-2025 4:36 PM
 तिरंगा फहरा दी सलामी, घर-घर में लहराया राष्ट्रीय ध्वज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 अगस्त।  आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर जिले भर में ध्वजारोहण के कार्यक्रम हुए। सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और अन्य संस्थाओं सहित ग्रामीण अंचलों में भी सामूहिक भागीदारी के साथ ध्वजारोहण किया गया। स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। देश के वीर सपूतों को याद किया गया। मेघावी छात्रों को समानित किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला अकोला में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्रा तुलेश्वरी सेन भारत माता की वेशभूषा धारण की हाथों में तिरंगा लेकर बच्चें शिक्षक, और ग्रामीण गाँव में रैली निकालकर भारत माता के जयकारा, स्लोगन, नारा लगाते हुए भ्रमण किए। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोमन सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष जगाधर साहू राष्ट्रीय ध्वज फहराया। प्रधान पाठक हिमकल्याणी सिन्हा और सहायक शिक्षक हेमलता ठाकुर ने सभी का शाला में स्वागत अभिनंदन किया। मुय अतिथि ग्राम सरपंच देवकुमारी देवेंद्र वैष्णव रही।

कक्षा पांचवी केंद्रीयकृत परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर संस्था के द्वारा नीलकमल ठाकुर, कुमेश कुमार ध्रुव, यशराज साहू, रित्तिका साहू को शील्ड प्रदान कर समानित किया गया। शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष जगाधर साहू ने सभी बच्चों को पेन, पेंसिल, रबड़ प्रदान किया। वही पालक रामायण ध्रुव मिष्ठान ने बांटे, देवकुमारी वैष्णव, जितेंद्र वर्मा चंद्र कुमार पटेल, बसंत पटेल कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रोत्साहन राशि देकर प्रोत्साहित किए। इस अवसर पर सचिव श्रवण कुमार साहू, टहल साहू, छबीलाल, प्रेमनारायण साहू, किशन साहू सहित बड़ी संया में ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

 


अन्य पोस्ट