बेमेतरा
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अगस्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कौशिल्या साहू, संतोषी ग्रेस के मार्गदर्शन में पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के लिए हमर पुलिस हमर बजार व ‘हमर पुलिस हमर गांव’ अभियान के तहत एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान के माध्यम से हाट बाजारों, गांव, स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राओं व आम नागरिकों को जागरूक करने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
हमर पुलिस हमर बजार व हमर पुलिस हमर गांव अभियान के माध्यम से डीएसपी कौशिल्या साहू व उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद साहू, सहायक उप निरीक्षक मोहन लाल साहू, दीनानाथ सिन्हा, उदल राम टांडेकर, पुरुषोत्तम कुलारिय, योगेश्वर देशमुख, प्रधान आरक्षक अशरफ खान, शिव प्रसाद बंजारे, सुखेलाल बंजारे, दुर्गेश तिवारी, दिनेश मांडवी, महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे व थाना बेमेतरा, बेरला, दाढी, परपोडी, नांदघाट, चंदनू, चौकी खण्डसरा, देवकर, देवरबीजा व मारो के प्रभारियों व स्टाफ जिले के विभिन्न, ग्रामों, स्कूलों में एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान चला रहे हैं। शासकीय मिडिल, हाई स्कूल कंतेली, शासकीय कन्या उमा शाला बेमेतरा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कुल बेरला, कार्यालय नगर पंचायत बेरला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दाढी, बालक स्कूल दाढी, स्वामी आत्मानंद स्कुल दाढी, नांदघाट दुर्गा उत्सव मंच के पास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडाडीह, ग्राम धौराभाठा में चौपाल लगाकर, ग्राम भद्राली के साप्ताहिक हॉट-बाजार, ग्राम अकलवारा के साप्ताहिक हॉट बाजार, शासकीय प्राथमिक शाला खण्डसरा, हाई स्कूल देवरबीजा, स्वामी आत्मानंद स्कूल मारो, सरस्वती शिशु मंदिर मारो, शासकीय बालक प्राथमिक शाला मारो में स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
इस दौरान स्कूली बच्चों व ग्रामीणों से संवाद कर नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई। सभी ने नशा मुक्त जीवन की शपथ ली और जिंदगी को हां, नशे को ना का संकल्प लेते हुए नशीली दवाओं के सेवन से दूर रहने और समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।
इस दौरान स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को बताया गया कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक रूप से भी व्यक्ति और परिवार को नुकसान पहुंचाता है। सभी को समाज में नशे के खिलाफ सशक्त संदेश देने और दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की।
पुलिस को 1933 पर दें सूचना
मादक पदार्थो की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने, नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 1933 के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया और बताया गया कि जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रहेगा।


