बेमेतरा

साजा के ग्रामीण बूंद-बूंद को तरसे, 41 गांवों में गंभीर पेयजल संकट
14-Aug-2025 7:05 PM
साजा के ग्रामीण बूंद-बूंद को तरसे, 41 गांवों में गंभीर पेयजल संकट

बेमेतरा, 14 अगस्त। साजा क्षेत्र के 41 गांवों में पिछले 15 दिनों से पेयजल संकट की स्थिति है। खम्मरिया प्लॉट से पानी की आपूर्ति घटने के कारण ग्रामीण बूंद-बूंद पेयजल के लिए तरस रहे हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुसार बिजली आपूर्ति न होने से मोटर पूरी क्षमता से पानी नहीं चढ़ा पा रही हैं, जिसके चलते गावों तक बहुत सीमित मात्रा पानी पहुँच रहा है।  ग्रामीणों ने बताया कि स्थिति इतनी भयावह हैं कि ग्रामीण अब मजबूरी में दूषित पानी पिने को मजबूर हैं। जिससे जलजनित बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं मिला तो वे सडक़ो पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

एमबीआर में स्थायी आपरेटर की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि एमबीआर के ऑपरेटर के स्थानांतरण के बाद यह समस्या बार-बार सामने आ रही हैं। खेमसिंह, रमेश साहू, नारायण साहू, कमलेश साहू, दीपक गंधर्व, श्यामलाल साहू सही ग्रामीणों ने तत्काल स्थायी ऑपरेटर की नियुक्ति की मांग की है।

जूनियर इंजीनियर विद्यु विभाग अभिषेक राठी ने कहा कि अल्पवर्षा के कारण लो वोल्टेज की समस्या है। टैप ऑपरेशन कर वोल्टेज बढ़ाने का प्रयास जारी है।

विभाग को दो बार पत्र भेजा है

अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन एचएल लोनारे ने कहा कि पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण मोटर नहीं चल पा रहा है, जिससे आपूर्ति प्रभावित है। विद्युत विभाग को इस बारे में दो बार पत्र भेजा गया है।


अन्य पोस्ट