बेमेतरा

लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत व लगन जरूरी-विधायक
14-Aug-2025 7:03 PM
लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत व लगन जरूरी-विधायक

ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में अलंकरण व मेधावी छात्र सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 14 अगस्त। छात्रों के सम्मान के लिए एवं छात्र प्रतिनिधि को बैच प्रदान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की दीप प्रज्वलित कर एवं स्कूल के प्राचार्या डॉक्टर अलका तिवारी ने अतिथियों के स्वागत भाषण से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया,

कार्यक्रम में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं से 90 फीसदी से अधिक लाने वाले छात्र-छात्राओं एवं सभी हाउस के लीडर्स को बैच देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपेश साहू विधायक, राजेंद्र शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, विजय सिंह अध्यक्ष नगर पालिका, डॉक्टर अवधेश पटेल शिक्षाविद, मृदु महाजन पोगुला शिक्षाविद, नीतू कोठारी पार्षद की गरिमामयी उपस्थिति रही। दीपेश साहू ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए लक्ष्य के प्रति सोच रखकर कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ निरंतरता रखने के लिए मार्गदर्शन किया।

मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में विभोर वर्मा कक्षा दसवीं 98.33 फीसदी के साथ छत्तीसगढ़ राज्य स्तर में छठवां स्थान प्राप्त किए साथ हि कृष्ण कुमार यादव 96 फीसदी, चंचल ठाकुर 95 फीसदी, श्रेयांश सिंह ठाकुर 94 फीसदी, भूपेश साहू 93.83 फीसदी, प्रतिशत हर्षवर्धन सिंह 93.67 फीसदी, उमंग खनूजा 93 फीसदी, यामिनी पाटिल 92.83 फीसदी, निलिशा साहू 92 फीसदी, वंश मूंदड़ा 91.67 फीसदी, मोहम्मद मोइन शेखानी 91फीसदी, एकता साहू 90.5 फीसदी,  स्नेहा पटेल 90.5 फीसदी, विपुल साहू 90.16 फीसदी एवं हायर सेकेंडरी से श्रुतिसिंह चंदेल 91.6 फीसदी गणित, वीणा साहू 90.4 फीसदी जीव विज्ञान, पूनम वर्मा 87.8 फीसदी कला, शिखा शुक्ला 87.8 फीसदी कॉमर्स।

छात्र प्रतिनिधि में स्कूल हेड बॉय शांतनु शर्मा एवं स्कूल हेड गर्ल्स श्रेजल धुर्वे एवं वाइस हेड बॉय हर्ष साहू, वाइस हेड गर्ल्स निष्ठा पांडे, अनुशासन प्रमुख आदित्य वर्मा एवं शुभी नामदेव, अनुशासन सहप्रमुख वैभव छाबड़ा एवं रिचा शर्मा को बनाया गया।


अन्य पोस्ट