बेमेतरा

मिनीमाता की पुण्यतिथि पर योगेश ने दी श्रद्धांजलि
14-Aug-2025 7:00 PM
मिनीमाता की पुण्यतिथि पर योगेश ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 14 अगस्त। ग्राम अकोली में मिनीमाता की पुण्यतिथि श्रद्धा और भावपूर्ण वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, सर्व हिन्दू सनातन संगठन एवं भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी विशेष रूप से उपस्थित होकर मिनी माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन से जुड़े प्रेरणादायक पहलुओं को उपस्थित जनसमूह के साथ साझा किया।

उन्होंने कहा कि मिनी माता ने सदैव समाज सेवा, भाईचारे और संस्कारों के संवर्धन के लिए कार्य किया। उनके आदर्श और शिक्षाएं आज भी समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। हमें उनके पदचिह्नों पर चलकर समाज में एकता और मानवता का संदेश फैलाना चाहिए।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से विमल देसलहरे, सरोज बारले, साधना देवी कुर्रे, बिंधा देशलहरे, सुमन कोसले, सक्रिया गायकवाड़, जीवन देशलहरे, रेणु कुर्रे, परागा बाई, यशोदा सारंग, मनोज सिन्हा, विक्रम पाल, यशवंत टंडन, प्रियांशु सिंह, जोशी एवं अन्य ग्रामीणजन शामिल थे।


अन्य पोस्ट