बेमेतरा

सावन की विदाई से संकट की आहट, खेतों में दरार
12-Aug-2025 3:21 PM
सावन की विदाई से संकट  की आहट, खेतों में दरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 12 अगस्त। सावन पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा की तरह हाफ नदी का जल निर्मल मिला। नदी का पानी इतना साफ की चेहरा देखा जा सकता है। अंधियारखोर एनीकट में जो तस्वीर अगस्त में दिखी, वह दिसंबर से कम नहीं है। धनगांव में पहली बार भरे भादो में नाला का धार टूट गया है। नाला में बचे पानी का रंग काला पड़ गया है। नगर पंचायत मारो के वार्ड तीन से गंभीर जल संकट की स्थिति है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। मारो के आसपास के ग्रामों में खेतों में दरार आ गई है। कम बारिश का असर दिखने लगा है। किसान आसमान ताक रहे हैं। गंभीर जल संकट का दौर देख चुके क्षेत्र के लोग चिंतित हैं।


अन्य पोस्ट