बेमेतरा
खेत में जमीन धंसी 25 फीट बना गड्ढा
08-Aug-2025 10:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 8 अगस्त। बेमेतरा जिले के ग्राम कुरूद के किसान लाला साहू के खेत में रातों-रात 25 फीट चौड़ा व गहरा गड्ढा बन गया है।
किसान गुरुवार सुबह जब खेत पहुंचा तो खेत धंस रहा था। लाला साहू व आसपास के किसानों के देखते ही देखते गड्ढा का दायरा बढ़कर 25 फीट चौड़ा हो गया है। स्थिति को देखते हुए खेत के आसपास के लोगों ने खेत मेें काम करना बंद कर दिया है। प्रशासन की ओर से हल्का पटवारी नवरतन साहू व तहसीलदार आशुतोष गुप्ता मौके पर पहुंचे थे। तहसीलदार साहू ने बताया कि गड्ढा की चौड़ाई पूर्व की तरह है, पर गहराई बढ़ते जा रही है। सावधानी के लिए सिंकहोल के चारों तरफ घेराबंदी कर दी गई है जिससे लोग व जानवर न पहुंच सके। वही भू गर्भ वैज्ञानिक की मदद लेकर जांच कराया जाएगा। किसान लाला साहू स्थिति को लेकर परेशान है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


