बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 अगस्त। बिजली बिल हाफ योजना में सीमा कटौती से नाराज कांग्रेसियों ने बिजली दतर के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया कि कांग्रेस की सरकार ने पिछले 5 वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू किया था जिसका लाभ प्रदेश के 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था जिससे 5 साल में लगभग प्रत्येक उपभोक्ता का लगभग 40 से 50000 तक की राशि का बचत हुआ है। कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए 400 यूनिट बिजली बिल हाफ के दायरे में प्रदेश का लगभग हर उपभोक्ता आता था। किसी को बिजली की खपत मांग 600 यूनिट था तो या उससे भी अधिक था तो उसके पहले 400 यूनिट तक बिजली की खपत पर बिजली बिल आधा हो जाता था शेष पर ही उसको पूरा बिल देना पड़ता था।
प्रदर्शन में ललित विश्वकर्मा, लुकेश वर्मा सुरेंद्र तिवारी, नंद साहू, टीआर जनार्दन, विजय बघेल, ओम दाऊ, हरीश साहू, सुशीला जोशी, रवि परगनिया, चंद्र प्रकाश साहू, जोगिंदर छाबड़ा, मनोज शर्मा, रवि रजक, दयासिंह वर्मा, प्रांजल तिवारी, राजू साहू, टोकेश्वर वर्मा, प्रकाश ठाकुर, रश्मि मिश्रा, रूबी सलूजा, नारायण छाबड़ा, अजय राज सेन, वैभव मिश्रा, सुमित राजपूत, सनतधर दीवान, अमित वर्मा, दीपक दिनकर, राजेंद्र वर्मा, ओनी महिलांग, धनराज बंजारे, रामखिलावन साहू, बहल वर्मा, लोकनाथ यादव, खिलावन परगनिहा, चेतन बंजारे, कृष्णा चतुर्वेदी, रमाकांत साहू, जितेन जोशी, राजकुमार बंजारे, भाव सिंह राज, विजय यादव, सतीश मार्कंडेय, डॉ शिशिर दुबे, घनश्याम वर्मा, गोलू इंदरचंद जैन आदि मौजूद रहे।


