बेमेतरा
न्यायिक व्यवस्थाओं के सुधार पर दिया जोर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 अगस्त। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने जिला न्यायालय का निरीक्षण किया। उनके साथ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मनीष कुमार ठाकुर, संयुक्त रजिस्ट्रार सह पीपीएस एमवीएलएन सुब्रहमण्यम, प्रोटोकॉल अधिकारी आरएस नेगी तथा दोनों जिलों के न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मुय न्यायाधीश ने जिला न्यायालय परिसर की व्यवस्थाओं का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को न्यायालय भवन की नियमित साफ-सफाई, समुचित रखरखाव और सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर न्यायालय परिसर में उपस्थित अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। साथ ही अधिवक्ताओं से चर्चा कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी गंभीरता से सुना गया।
मुख्य न्यायाधीश ने पूर्व निरीक्षण के समय चिन्हित की गई समस्याओं के समाधान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अनेक कमियों को दूर करने की दिशा में प्रभावी प्रयास किए गए हैं। साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन नए न्यायालय भवन का भी निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
मुख्य न्यायाधीश सिन्हा प्रदेश के समस्त जिला न्यायालयों का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि राज्य की न्यायिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी बनाया जा सके। उनके नेतृत्व में निरंतर हो रहे इन प्रयासों का सकारात्मक असर जिला न्यायालयों की कार्यप्रणाली में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।


