बेमेतरा

युवक पर गाड़ी चढ़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त
05-Aug-2025 4:22 PM
युवक पर गाड़ी चढ़ाने वाला आरोपी  गिरफ्तार, वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

बेमेतरा, 5 अगस्त। सिटी कोतवाली के ग्राम मटका में युवक पर गाड़ी चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था।

पुलिस के अनुसार 24 जून को प्रार्थी विकास तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 जून को उसके पिता रामाश्रय शर्मा और पड़ोसी सुरेन्द्र जाट के बीच विवाद हो रहा है। बीच-बचाव करने के पश्चात जब वह अपने पिताजी को लेकर धर्मकांटा के पीछे आया, तभी सुरेन्द्र कुमार जाट ने हत्या की नीयत से अपनी कार को चलाते हुए इसके उपर के ऊपर वाहन चढ़ा दिया, जिससे वह गिर गया। इसके बाद सुरेन्द्र कुमार जाट ने वाहन को रिवर्स करते हुए पुन: उसके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। इस हमले में इसके उपर (विकास) को सीने, पेट, बाएं पैर की जांघ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। दर्ज रिपोर्ट पर आरोपी पर धारा 109 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी सुरेन्द्र कुमार जाट से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया है वही वारदात में प्रयुक्त वाहन कार को जब्त कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।


अन्य पोस्ट