बेमेतरा

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा में व्यापमं के कड़े नियमों ने किया परेशान
04-Aug-2025 4:26 PM
प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा में व्यापमं के कड़े नियमों ने किया परेशान

 एक परीक्षार्थी ने बनियान पहनकर दिलाई परीक्षा

100 में बिकने वाला शर्ट 300 में बेचा गया

छत्तीसगढ़ संवाददाता

बेमेतरा, 4 अगस्त। व्यापमं द्वारा आयोजित प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थी कड़े नियम की वजह से परेशान हुए। रविवार को परीक्षा के दौरान सभी 6 परीक्षा केन्द्रों में आने वाले परीक्षार्थियों को नए नियम के तहत परीक्षा में बैठने के लिए हल्के रंग का हाफ आस्तिन वाला शर्ट व चप्पल पहनना था, जिसके लिए उन्हें केन्द्र जाने से पहले कपड़ा बदलने के लिए हल्का रंग का शर्ट या टी शर्ट खरीदना पड़ा। केन्द में जाने से पहले फुल आस्तिन के शूट पहनकर आने वालों को अंदर जाने से पहले आस्तीन कटवाना पड़ा, जिसके लिए कैंची उपलब्ध कराई गई थी। परीक्षार्थियों का जूता बाहर रखवाया गया। एक परीक्षार्थी ने बनियान पहनकर परीक्षा दिलाई। दूसरी तरफ कक्ष के अंदर ड?ूटी कर रहे कर्मचारी फुल आस्तिन का शर्ट पहनकर ड्यूटी करते दिखाई दिए।

 दो घंटे पहले बुलाया इसलिए सुबह जल्दी आए

परीक्षा 11 बजे से शुरू होनी थी पर परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटे पहले यानी 9 बजे पहुंचना था, जिसे देखते हुए दूरदराज गांव से आने वाले सुबह 6 बजे ही निकल गए थे। कविता ने बताया कि परीक्षा केन्द्र के बाहर कुछ पढ़ लेते पर इस तरह की स्थिति में कुछ नहीं कर पाए। संतोष कुमार ने बताया कि एक घंटा पूर्व ही मुख्य गेट बंद कर दिया गया।

ड्रेस बदलने के बाद अंदर जा सके

डार्क कपड़ा पहनकर आए परीक्षार्थियों को पहले अपना ड्रेस बदलने के लिए कहा गया, जिसकी वजह से उन्हें कपड़ा दुकान में सफेद रंग या हल्के रंग का टी शर्ट खरीदना पड़ा। अंदर जाने से पहले और सडक़ के पास ही बदलकर अंदर गए। महिला व युवतियों को फ्रिस्किंग कक्ष से होकर गुजरना पड़ा। ऐसे परीक्षार्थी जो पहली बार इस तरह की पांबदियों से गुजर रहे थे और पूर्व की तरह तैयार होकर पहुंचने पर उनको अधिक दिक्कतें हुई है। बाजार में 100 रुपए का टी शर्ट 300 रुपए में बेचा गया। केन्द्र के बाहर भी कपड़ा बेचने वाले मंडराते रहे।

परेशान होने के बाद भी 90 फीसदी बैठे

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए 6 परीक्षा केंद्रों में 2047 परीक्षार्थियों में से 1841 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं 206 अनुपस्थित रहे। कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेमेतरा में 480 में 434 उपस्थित, 46 अनुपस्थित, शासकीय कन्या महाविद्यालय, बेमेतरा 360 में 319 उपस्थित व 41 अनुपस्थित, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेमेतरा में 360 में 327 उपस्थित व 33 अनुपस्थित, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल, बेमेतरा 360 में 320 उपस्थित व 40 अनुपस्थित रहे। ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, बेमेतरा में 360 में 324 उपस्थित व 36 अनुपस्थित, स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बेमेतरा 127 में 117 उपस्थित रहे। वहीं 10 अनुपस्थित रहे।

 

सरल था पेपर पर कट ऑफ अंक निर्धारित था

 परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर सरल था। सभी के चेहरे प्रश्न-पत्र को देख खिल उठे। अजय साहू, तनु साहू व वैष्णवी ठाकुर ने बताया कि पेपर ठीक रहा। पेपर में पूछे गए सवालों ने ज्यादा नहीं उलझाया। सभी अभ्यर्थियों को प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटा समय दिया गया। परीक्षा में सामान्य विज्ञान में रसायन, भौतिकी और जीवविज्ञान के 60 प्रश्न व छत्तीसगढ़ से सामान्य ज्ञान के 40 प्रश्न पूछे गए। कुल प्रश्नों की संया 100 रही। प्रत्येक प्रश्न में के सटीक उत्तर में 1 अंक और गलत उत्तर देने पर एक चैथाई की कटौती का प्रावधान रहा। कलेक्टर रणवीर शर्मा भी पीजी कॉलेज में निरीक्षण करने पहुंचे।

क्या करें.. बेरोजगार हैंइसलिए बेबस हैं......?

 परीक्षा के दौरान हालत की वजह से कई परीक्षार्थी असहज लगे। ‘छत्तीसगढ़’  से चर्चा करते हुए विकास साहू ने बताया कि एक व्यक्ति की गलती की वजह से हजारों परीक्षार्थी परेशान हो रहे हैं। योगेश टंडन ने बताया कि इस तरह के रोक-टोक पर व्यापमं को पुनर्विचार करना चाहिए। केशव कुमार ने कहा कि हम बेरोजगार हैं। हमें रोजगार चाहिए इसलिए जो थोपा जा रहा है, उसे झेलने के लिए बेबस हैं।

ग्राम भूमिया से आए महेन्द्र कुमार ने बताया कि टी शर्ट नहीं मिला तो बांह वाला बनियान पहनकर परीक्षा दिलाई। महिला परीक्षार्थी के साथ आई संतोषी वर्मा ने बताया कि फुल आस्तिन पहनकर आने वालों की आस्तिन काट दी गई। गले में पहना हुआ माला तक उतरवाया गया।


अन्य पोस्ट