बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 अगस्त। नवागढ़ विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनू , संबलपुर, नांदघाट स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर ने किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। सीएमएचओ ने डॉक्टरों व कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने प्रतिदिन ओपीडी की पंजीयन, लैब, दवाई वितरण और संस्थागत प्रसव की जानकारी ली।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। किसी भी स्थिति में रात में मरीज आते हैं तो उनको तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने व आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए,। निरीक्षण दौरान साथ में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल राज और जिला कार्यालय से जिला स्टोर इंचार्ज फार्मासिस्ट मोहित कुमार, एसएसए राजकमल ताम्रकार भी उपस्थित थे।
सीएमएचओ ने केंद्र की नियमित साफ -सफाई, शौचालय की सफाई नल, बेसिन को ठीक करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने कहा कि बरसात का मौसम है सर्प दंश की शिकायत आने पर तत्काल स्वास्थ्य केन्द्रों में ईलाज सुनिश्चित करने की सलाह भी दी। साथ में ग्राम वासियों को बरसात में पलंग पर ही सोने और मच्छरदानी का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करने कहा। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर, आरएमए, के साथ समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।


