बेमेतरा

सडक़ हादसे में एक की मौत, दो जख्मी
03-Aug-2025 5:06 PM
सडक़ हादसे में एक  की मौत, दो जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 3 अगस्त।
नेशनल हाईवे में ग्राम उमरिया के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत व दो अन्य घायल हो गए। मृतक अर्जुन ध्रुव ग्राम बाराडेरा का निवासी था। दुर्घटना में बाइक सवार उमेश साहू व मेलाराम साहू घायल हैं। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 9 बजे के करीब नेशनल हाईवे में बेमेतरा कवर्धा मार्ग में ग्राम उमरिया बेतर चौक के पास अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी, जिससे बाइक सहित तीनों गिर गए । दुर्घटना में बाइक चला रहे उमेश साहू के चेहरा हाथ, मेला राम साहू के हाथ चेहरा एवं अर्जुन ध्रुव के सिर के पीछे हिस्से अन्य अंग में गंभीर चोट पहुंची थी। 

घायलों को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया जहां पर अर्जुन का जांच करने के बाद डॉक्टर ने मौत होने की पुष्टि की । मृतक के शव को रात में जिला अस्पताल के मरच्युरी में रखा गया था। घायल उमेश व मेला राम को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर रखा गया है। मृतक के शव का शनिवार को पीएम किया गया। 

पुलिस ने प्रार्थी धनंजय ध्रुव की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना पर लिया गया है। पुलिस ने फरार वाहन चालक व वाहन की तलाश कीजा रही है। 
बताया गया कि तीनो भोरमदेव गए थे, जहां से वापस अपने गांव बाराडेरा चंदनु लौट रहे थे कि दुर्घटना हो गया।


अन्य पोस्ट