बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 अगस्त। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरदा में विभिन्न प्रकार के पौधे जिसमें नीम, आंवला, कदंब, गुलमोहर, जामुन, अनार, आम जैसे पौधों का रोपण किया गया। यह कार्य विद्यालय के 800 विद्यार्थियों, समस्त स्टॉफ, गणमान्य नागरिकों और मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू द्वारा भी पौधारोपण किया गया। पौधारोपण प्राचार्य लक्ष्मी नारायण गायकवाड़, प्रधान पाठक रामकुमार डड़सेना एवं इको क्लब प्रभारी जागेश्वर प्रसाद यादव के निर्देशन में किया गया।
पौधारोपण के अलावा संस्था में छात्र प्रतिनिधि के रूप में चुने गए छात्र संघ के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। जिसमें कक्षा 12वीं से डूमेश साहू शाला नायक एवं निधि साहू शाला नायिका बनी। समीर उपशाला नायक, पूर्वा उपशाला नायिका, इंद्रजीत और काजल अनुशासन, कोमल और डोमीन क्रीड़ा, धनंजय और रेशमी सांस्कृतिक, विवेकानंद और पामनी विज्ञान, खिलेश्वर और असलेखा पर्यावरण, प्रीतम और राजकुमारी सुरक्षा, ऋतिक और तनु रेडक्रॉस, मिथलेश और भूमिका एनएसएस, दुर्गेश और ममता स्काउट एवं गाइड, हेमंत और दुर्गेश्वरी रोवर रेंजर तथा ओमिन और वीनू निर्धन छात्र कोष नायक नायिका बने। संस्था के प्राचार्य ने सभी को शपथ दिलाई। सभी प्रतिनिधियों को सरपंच ग्राम पंचायत सरदा गौरी बाई नेताम, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लालू साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष भारत कौशले, मनीराम साहू एवं विनोद कुमार नेताम ने बैच लगाकर पदभार ग्रहण कराया। इसके अलावा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद का जन्म उत्सव भी मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य ने दीपेश साहू के समक्ष विभिन्न समस्याओं को रखा और मांग की जिसमें पानी की समस्या व शौचालय, किचन शेड, संस्था के लिए चपरासी, अतिरिक्त कक्ष की मरम्मत की भी मांग रखी। साथ ही संस्था में संचालित एनएसएस, स्काउट गाइड और इको क्लब की गतिविधियों तथा शैक्षणिक गतिविधियों से भी विधायक दीपेश साहू को अवगत कराया और उपलब्धियां भी गिनाई। विधायक दीपेश साहू ने इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया और विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले वाले विद्यार्थियों को सम्मान राशि देकर प्रोत्साहित किया।


