बेमेतरा

जमीन विवाद: रिश्तेदारों ने मिलकर की शिक्षक की हत्या, 2 बंदी
02-Aug-2025 4:15 PM
जमीन विवाद: रिश्तेदारों ने मिलकर  की शिक्षक की हत्या, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 अगस्त। स्कूल से खंडसरा होते हुए बेमेतरा की ओर आ रहे शिक्षक सतीश राय की ग्राम करचुवा में बीच सडक़ में हुए हत्या के मामले पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मृतक के रिश्तेदार है, जिनके द्वारा पैतृक जमीन विवाद को लेकर हत्या किए जाने की बात पुलिस के समक्ष कबूल की है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

गुरुवार को ग्राम करचुवा के बीच सडक़ पर दो पहिया वाहन से बेमेतरा अपने घर आ रहे शिक्षक सतीश राय की हत्या कर दी गई थी। आमतौर पर इस मार्ग पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में शिक्षक की हत्या होना पुलिस के लिए चुनौती थी।

पुलिस ने मृतक के परिजन व सूत्रों से मिली जानकारी के बाद मृतक का चाचा जीवन लाल व डिकेश्वर राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पैतृक जमीन के विवाद को लेकर सतीश राय से रंजिश रखते थे।

पता था स्कूल से आने का समय, फिर बनाया प्लान

दोनों ने योजना बनाकर घटना वाले दिन करीब 3 बजे सेंदरी से मोटरसाइकिल में आये और हाथ में फरसा लेकर रास्ते में घात लगाकर बैठे थे। सतीश राय अपने वाहन से पहुंचे जिसे डिकेश्वर ने रोका और फरसे से उनके सिर पर तीन बार वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद अपने साथी जीवनलाल को मोटरसाइकिल में बैठाकर गर्रा की ओर भागते समय रोड किनारे झाड़ी में फरसा को फेंक कर दाढ़ी सेमरिया होते अपने घर लौट गए। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल, फरसा एवं अन्य साक्ष्य जब्त कर लिया गया है।

पुुलिस ने डिकेश्वर कुमार उर्फ डब्बू राय (21), जीवनलाल राय (80 वर्ष) सेंदरी को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें शनिवार को न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया जायेगा ।

 

शार्ट पीएम रिपोर्ट आते ही हत्या का प्रकरण दर्ज

सतीश राय की मौत के मामले में पुलिस ने प्रार्थिया सुषमा राय 51 वर्ष वार्ड नं. 10 कोबिया निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। दर्ज रिपोर्ट में गुरूवार को प्रार्थिया के पति सतीश राय शासकीय हाई स्कूल हेमाबंद से छुट्टी होने के बाद लौटते समय ग्राम करचुवा और गर्रा के बीच सडक़ किनारे उनका शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला। मौके पर उनका हेलमेट, चश्मा और वाहन भी पड़ा था। जबड़े, सीने और भुजा पर धारदार हथियार से गंभीर चोट के निशान थे।

श्रीमती राय ने पूर्व में जमीन विवाद को लेकर ग्राम सेंदरी के जीवनलाल राय, डिकेश्वर राय एवं अन्य के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थीं। उन्होंने आशंका जताई कि इन्हीं के द्वारा साजिशन हत्या कराई गई है।

 पुलिस ने पहले धारा 194 बीएनएसएस पंजीबद्ध कर शव का पंचनामा कर पीएम उपरांत जांच प्रारंभ की। जांच के दौरान एफएसएल रिपोर्ट, गवाहों के कथन और साक्ष्यों के आधार पर धारदार हथियार से वार कर हत्या प्रथम दृष्टया में पाये जाने पर अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।


अन्य पोस्ट