बेमेतरा
फिर सामने आई पॉलीथिन के सहारे अंतिम संस्कार की तस्वीर
02-Aug-2025 3:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जेवरा के मुक्तिधाम में शेड का निर्माण नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 अगस्त। नवागढ़ विधानसभा में अब अंतिम यात्रा में शामिल होने कफन की जगह लोगों को पॉलीथिन लेकर आना चाहिए। ग्राम जेवरा ‘एन’ से आई तस्वीर कुछ यही बोल रही है।
ग्राम जेवरा ‘एन’ निवासी छेदीराम पाल (102) का गुरुवार को निधन हो गया। अंतिम संस्कार के समय बारिश शुरू हो गई। मुक्तिधाम में शेड नहीं होने से लोग अंतिम संस्कार के लिए पॉलीथिन का सहारा लिए।
ग्राम मनोधरपुर के बाद जेवरा ‘एन’ से आई तस्वीर बताती है कि गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ग्राम जेवरा से आए लोगों ने कहा कि बरसात में खुले आसमान के नीचे अग्नि संस्कार करना कितना मुश्किल है, इसे वही समझ सकते हैं जो मौके पर होते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


