बेमेतरा

सडक़ पर शिक्षक की लाश मिली, हत्या की आशंका
01-Aug-2025 4:26 PM
सडक़ पर शिक्षक की लाश मिली, हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 1 अगस्त। बेमेतरा सिटी कोतवाली के खंडसरा चौकी के ग्राम करचुवा के पास बीच सडक़ पर शिक्षक का खून से लथपथ लाश मिली। शिक्षक की मौत संदेहास्पद होना बताया जा रहा है।

मृतक शिक्षक सतीश राय शासकीय हेमाबंद स्कूल में पदस्थ थे। खबर लगते ही खंडसरा व सिटी पुलिस टीम ने जांच प्रारंभ कर दिया है। जांच के लिए कवर्धा के फोरेंसिक शैलेंद्र कुमार की टीम की मदद ली जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खंडसरा से गर्रा मार्ग में करचुवा गांव के पास शाम 5 बजे के करीब दो पहिया वाहन से गिरे स्थिति में शिक्षक सतीश राय का रक्त रंजित शव मिला। शिक्षक के गले के पास गंभीर चोट के निशान है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की। शव को जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक कलेक्टोरेट के पास कोबिया के कॉलोनी का निवासी है।

परिजनों ने बताया धमकी मिली थी

जिला अस्पताल में मौजूद परिजनों के अनुसार मृतक हेमाबंद में व्याख्याता के तौर पर पदस्थ था, जिसे पहले भी धमकी मिल चुका है। मृतक की पत्नी सुषमा राय के अनुसार उनके पति को साल भर पहले से धमकी मिली थी। आज घटना हुई जिसे देखते हुए इसे हत्या मान रही है, वह न्याय चाहती है। जमीन सेन्दरी में है, जिसे लेकर विवाद था। मृतक के पिता ने भी बेटे की हत्या होना बताया है कहा कि उनके सामने भी कुछ लोगों ने धमकी दी थी।

गले में कट का निशान

बेमेतरा अनुविभागीय अधिकारी मनोज तिर्की ने बताया कि मृतक सतीश राय (60) अपने स्कूल से आ रहे थे, जिसके बाद गांव करचुवा में दोपहिया वाहन से गिरे हालत में उनका शव मिला है। प्रथम दृष्टया धारदार वस्तु से हत्या करने जैसा लग रहा है। शुक्रवार को पीएम कराया जाएगा, इससे मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिवार के लोग जमीन विवाद होना बता रहे है। मृतक के शव को जिला अस्पताल के मरच्युरी में रखा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।


अन्य पोस्ट