बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 अगस्त। नवागढ़-छिरहा मार्ग में ग्राम प्रतापपुर में बुधवार गुरुवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोर खिडक़ी को वेल्डिंग मशीन से काटकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में घुसे एवं सभी ताला को तोड़ते हुए तिजोरी तक पहुंचे, पर उसे नहीं तोड़ पाए। बैंक में लगे सीसी कैमरे को क्षति पहुंचाते हुए डीवीआर अपने साथ ले गए।
घटना की सूचना मिलने पर नवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। तिजोरी में रखी 27 लाख से अधिक की रकम का पंचनामा कर प्रबंधक के सुपुर्द कर पुख्ता सुरक्षा की उपाए बताए एवं अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज जांच शुरू कर दी है।
नवागढ़ थाना प्रभारी अलील चंद ने बताया कि चोर वेल्डिंग मशीन लेकर आए थे, जिसका उपयोग कर खिडक़ी के रास्ते अंदर घुसे। सीसीटीवी फुटेज में पकड़े जाने के भय से उसे नुकसान पहुंचाया। सभी पहलुओं में जांच की जा रही है। गांव में लगे अन्य कैमरे में घटना पूर्व की जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है।
सुरक्षा भगवान भरोसे
प्रतापपुर जिला सहकारी बैंक में हुए चोरी के प्रयास के बाद जो बाते सामने आई उसमें बैंक प्रबंधन की गंभीर लापरवाही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक तो खोल दिए गए हैं पर किसी भी जगह चौकीदार की व्यवस्था नहीं है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए बिना बंैक खोल दिए गए हैं पर जो सुविधा देना है उस पर अमल नहीं किया गया है।
आजकल चोर मोबाइल में उपलब्ध सभी सावधानी का उपयोग कर रहे हैं। लगभग हरेक चोरी में या तो कैमरे को क्षति पहुंचा रहे हैं, या खुद के चेहरे को बचा रहे हैं।


