बेमेतरा

मालवाहक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, फरार
30-Jul-2025 2:44 PM
मालवाहक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 जुलाई।
बेमेतरा-कवर्धा मार्ग में ग्राम बैजी टोल प्लाजा के पास माल वाहक  के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चालते हुए बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। मालवाहक वाहन की ठोकर से बाइक चला रहा युवक  गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होने के बाद माल वाहक का वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया।
मंगलवार को नेशनल हाईवे में बेमेतरा की ओर जा रहे बाइक सवार युवक कन्हैया चंद्राकर को सामने आ रहे मालवाहक वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चालते हुए ठोकर मार दी जिससे कन्हैया के चेहरा, सिर व अन्य अंग पर चोट पहुंची है।
 दुर्घटना के बाद घायल युवक को लोगों की मदद से 108 वाहन द्वारा जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया । जिला अस्पताल में घायल का उपचार करने के बाद रायपुर रेफर किया गया है। बताया गया कि घायल युवक राजमिस्त्री का काम करता है जो अपने बाईक से रायपुर जा रहा था। दुर्घटना के बाद माल वाहक का चालक फरार हो गया।
 


अन्य पोस्ट