बेमेतरा
हाफनदी में बालक डूबा, दो दिन बाद बारसिधी में मिली लाश
21-Jul-2025 4:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 21 जुलाई। हाफनदी में डूबे बालक की दो दिन बाद ग्राम बारसिधी में लाश मिली ।
ग्राम छिरहा में शुक्रवार सुबह गांव से होकर गुजरे हाफ नदी में 12 साल का बालक प्रकाश मल्लाह डूब गया। बालक का नदी के किनारे चप्पल व समान मिलने के बाद घर व गांव के लोगों ने नदी व आसपास तलाशना प्रारंभ किया पर नहीं मिला। सुबह दस बजे से प्रकाश का तलाश किया जा रहा था।
रेस्क्यू के लिए बेमेतरा की टीम व स्थानीय नाविक भी जुटे हुए थे, पर शुक्रवार व शनिवार को बालक का पता नहीं चल पाया था। रविवार को घटना स्थल से दूर ग्राम बिरसिधी के पास शव मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा करने के बाद शव को पीएम के लिए रवाना किया। पुलिस ने मर्ग कायम किया। बालक की तलाश में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नंदराम गंधर्व व सरंपच मृत्युंजय सिंह व ग्रामीण जुटे हुए थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे