बेमेतरा

मजदूर की बेटी का प्रयास विद्यालय में चयन
19-Jul-2025 3:36 PM
मजदूर की बेटी का प्रयास विद्यालय में चयन

 बेमेतरा, 19 जुलाई। ग्राम खुरूसबोड़ निवासी रोशनी मनहरे का प्रयास विद्यालय गुढिय़ारी रायपुर के लिए चयन हुआ। रोशनी ग्राम खुरुसबोड़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की विद्यार्थी है। आठवीं की परीक्षा उन्होंने 95 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। उनके पिताजी चंदर लाल मनहरे गांव में रोजी मजदूरी करते हैं। पूरे साजा विकासखंड की यही एक अकेली छात्रा है, जिनका प्रयास विद्यालय में चयन हुआ है।

 प्रधान पाठक राजकुमार पांडेय, शिक्षक अतर सिंह नेताम, संकुल समन्वयक प्रकाश कुंजाम सभी शिक्षकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामना और आशीर्वाद दिये। अपने मार्गदर्शक शिक्षक लक्ष्मी लाल साहू के साथ आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट आकर डाइट प्राचार्य जेके घृतलहरे से मुलाकात की।


अन्य पोस्ट