बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 जुलाई। पुलिस ने 13 लाख के गुम 90 मोबाइल ढूंढकर मालिकों को सौंपा।
ज्ञात हो कि लोगों को गुम व चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस ने पोर्टल बनाई, जिसमें लोग अपनी शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुम मोबाइल की पतासाजी कर मोबाइलधारक को सौंपा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, साइबर नोडल एवं एसडीओपी बेरला विनय कुमार, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खोए हुए मोबाइलों की पतासाजी एवं बरामदगी के लिए पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों एवं गुम मोबाईल का विश्लेषण कर कार्रवाई की गई। इस अभियान के अंतर्गत पोर्टल के 60 मोबाईल एवं गुम मोबाईल रिपोर्ट के 30 मोबाईल इस प्रकार कुल 90 मोबाइल फोन विभिन्न स्थानों से रिकवर किए गए, जिनकी कीमत लगभग तेरह लाख पचास हजार रूपय आंकी गई है। बरामद किए गए मोबाइल फोनों को सत्यापन उपरांत विधिवत रूप से संबंधित प्रार्थियों को सुपुर्द किया गया।
मोबाईल वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रार्थियों के चेहरे पर खुशी झलकती दिखी। प्रार्थियों ने प्रसन्नता और संतोष के साथ अपने मोबाईल प्राप्त किए और बेमेतरा पुलिस के इस प्रयास का सराहना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नागरिक अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल की सूचना तत्काल नजदीकी थाना, साइबर सेल या सीईईआर पोर्टल पर दर्ज करें, जिससे मोबाइल पता साजी कर जल्द से जल्द रिकवर किया जा सके। मोबाईल स्वामियों ने बताया कि मोबाईल गुम होने के बाद अपने मोबाइल को पाने की उम्मीद छोड़ दिए थे, ऐसे में अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास अभियान के तहत मोबाईल को पाकर वे काफी खुश है। मोबाइल वितरण के दौरान रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।