बेमेतरा

जनचौपाल: समस्याएं लेकर पहुंचे फरियादी
17-Jul-2025 3:42 PM
 जनचौपाल: समस्याएं लेकर पहुंचे फरियादी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 17 जुलाई। कलेक्टोरेट में जनदर्शन कार्यक्रम हुआ, जिसमे जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आएं। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 34 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी। इस दौरान तहसील साजा के ग्राम घोटवानी के निवासी तखतराम वर्मा ने शासकीय आने-जाने के रास्ता को बंद करने के संबंध में आवेदन दिया, साजा के ग्राम सोमई खुर्द के रोहित लाल साहू ने क्षति पूर्ति दिलाये आवेदन दिया, तहसील नवागढ़ के किरता के ग्रामीणों ने चिचोली से किरता सडक़ को मरम्मत करानेा, बेमतरा गंजपारा की रजनी साहू ने अपने पुत्र के ईलाज के लिए पैसा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं।


अन्य पोस्ट