बेमेतरा

समाज में नैतिक मूल्यों का निर्माण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी-डॉ. सौरभ
17-Jul-2025 3:32 PM
समाज में नैतिक मूल्यों का निर्माण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी-डॉ. सौरभ

जहां अवैध शराब नहीं, वहां संस्कारों का सम्मान होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 17 जुलाई। नवागढ़ विधानसभा के जिन ग्राम पंचायतों में ग्रामीणजन यह सुनिश्चित करेंगे कि अवैध शराब का न तो उत्पादन होगा और न ही बिक्री, ऐसे संकल्पित गांवों को धर्म स्तंभ काउंसिल एवं राम जानकी मंदिर निर्वाणी अखाड़ा की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप 5100 रुपये मूल्य की ‘सामाजिक और नैतिक संस्कारों’ की पुस्तकें स्थानीय विद्यालयों को भेंट की जाएगी।

यह निर्णय डॉ. सौरभ निर्वाणी (धर्म स्तंभ काउंसिल) एवं महंत सुरेन्द्र दास (राम जानकी मंदिर, निर्वाणी अखाड़ा) द्वारा घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि यदि किसी पंचायत के विद्यालय में छात्रों की विशेष मांग या आवश्यकता होगी, तो पुस्तकों की प्रकृति और मात्रा उसी अनुरूप उपलब्ध कराई जाएगी।

मदिरा केवल शरीर को ही नहीं, आत्मा और समाज की चेतना को भी नष्ट कर रही है

डॉ. सौरभ निर्वाणी ने कहा कि आज संपूर्ण सनातन समाज में नैतिक और आध्यात्मिक चेतना का ह्रास हो रहा है। पारिवारिक मूल्य, सामाजिक मर्यादाएँ और सांस्कृतिक पहचान खतरे में हैं। अगर मठ-मंदिर और संत समाज इस संक्रमण काल में आगे नहीं आएंगे तो समाज में अंधकार और विघटन की गति को कोई नहीं रोक सकेगा। सनातन समाज में नैतिक मूल्यों के निर्माण की  हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है सिर्फ सरकार या प्रशासन के भरोसे नहीं बैठे रह सकते.मदिरा तक जा रहे युवा पीढ़ी के मार्ग को मोडक़र हमे मंदिर की ओर करना हैं।

महंत सुरेन्द्र दास ने कहा -अब समय आ गया है कि हमारे मठ-मंदिर केवल पूजा-पाठ के केंद्र न रहकर पुन: नैतिक चेतना और सामाजिक जागरण के स्तंभ बनें। हमें अपने मंदिरों के घंटों को अब धर्म और सामाजिक चेतना के उद्घोष में बदलना होगा। ग्रामीण और गाँवो की पवित्रता को सरलता को जितना अवमूल्यन मदिरा के कारण हो रहा है वह भयावह भविष्य की रूपरेखा तय कर रहा है।

सनातन धर्म का आह्वान

धर्म स्तंभ काउंसिल एवं निर्वाणी अखाड़ा ने जि़ले के समस्त मठों, मंदिरों, संतों, महंतों एवं अखाड़ा प्रमुखों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहभागी बनें और नशा मुक्त ग्राम संस्कारित समाज की दिशा में आगे आएँ,और ऐसे पंचायतों के प्रोत्साहन भेंट देकर इस महती अभियान में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। इस संदर्भ में डॉ. सौरभ निर्वाणी और महंत सुरेन्द्र दास द्वारा बेमेतरा जि़ला कलेक्टर को भी पत्र लिखकर, इस नैतिक-सामाजिक पहल को जिला प्रशासन के सहयोग से गति देने का आग्रह किया गया है।


अन्य पोस्ट