बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 जुलाई। पुलिस लाइन (रक्षित केन्द्र) परिसर में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का मूल्यांकन कर उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया गया। एसएसपी रामकृष्ण साहू ने स्वयं स्वास्थ्य जांच कराया और शिविर स्थल पर उपस्थित होकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपस्थितजनों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी।
स्वास्थ्य जांच शिविर में से डॉ. जिनेश जैन, डॉ. वैभव मिश्रा, डॉ. प्रवेश शुक्ला व डॉ. मंजु निभानी के नेतृत्व में चिकित्सा दल ने बीपी, शुगर, नेत्र परीक्षण, पीएफटी, ईसीजी, पेट व अन्य सामान्य रोगों की जांच की गई। डॉक्टर्स ने उपस्थितों को आवश्यक औषधीय सलाह के साथ संतुलित आहार, नियमित दिनचर्या और तनावमुक्त जीवनशैली अपनाने के सुझाव दिए।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में लगभग 200 से अधिक पुलिसकर्मी और उनके परिजनों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर एसएसपी रामकृष्ण साहू ने नशामुक्त जीवन जीने, तनाव प्रबंधन तथा बेहतर जीवनशैली अपनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने चिकित्सकीय टीम का आभार प्रकट करते हुए उनके सेवाभावी प्रयासों की सराहना की।
इस शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, डीएसपी राजेश कुमार झा, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे, स्वास्थ्य टीम सदस्य आनंद प्रताप, नर्स पिंकी निर्मलकर, शिवांगी निर्मलकर, काजल मिश्रा, संजय, श्रेयश दुबे सहित बड़ी संया में पुलिस परिवारजन उपस्थित रहे।